IND vs NZ World Cup 2023: रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करेगी टीम इंडिया

IND vs NZ World Cup 2023: धर्मशाला में रविवार को वनडे विश्व कप 2023 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर की जगह सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

IND vs NZ World Cup 2023:  भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने धर्मशाला में रविवार को वनडे विश्व कप 2023 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर की जगह सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड उसी टीम के साथ खेल रही है जो अफगानिस्तान के खिलाफ उतरी थी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम बांग्लादेश को सात विकेट से हराने के बाद इस मुकाबले में आ रही है, जबकि ब्लैककैप्स ने अफगानिस्तान को 149 रनों से हराया था.

टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. हम कल यहां ट्रैनिंग कर रहे थे और महसूस किया कि थोड़ी ओस आ रही है. अच्छी पिच लग रही है.

Advertisement

टॉम लैथम ने टॉस हारने के बाद कहा हम अगर टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी ही करते. पिच अच्छी दिख रही है और हम जानते हैं कि ओस आएगी. महत्वपूर्ण बात यह है कि हम जो भी करें, हमें अच्छा करना होगा.

Advertisement

भारतीय प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

Advertisement

न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

ये भी पढ़ें- WC 2023 : 'बांग्लादेश विजय' के बाद ड्रेसिंग रूम में टीम इंडिया की मस्ती, जड़ेजा को मिला सप्राइज, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत के बाद मुजीब उर रहमान ने रोते हुए प्रशंसक को लगाया गले, देखें पूरा Video