IND vs AUS T20 2023: विश्व कप के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाएगी 5 मैचों की टी-20 सीरीज़, देखें शेड्यूल

IND vs AUS T-20 2023: भारत (India) औऱ ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच टी-20 सीरीज में पांच मैच होंगे जो भारत में खेले जाएंगे. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज़ 23 नवंबर को शुरू होगी.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins

IND vs AUS T-20 2023: ICC विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के पूरा होने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम वापस नहीं लौटेगी. ICC विश्व कप 2023 के पूरा होने के बाद भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच टी-20 सीरीज़ खेली जाएगी.

पांच मैचों की होगी टी-20 सीरीज
भारत (India) औऱ ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच टी-20 सीरीज में पांच मैच होंगे जो भारत में खेले जाएंगे. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज़ 23 नवंबर को शुरू होगी.. पांचवां और अंतिम टी-20 मुकाबला 3 दिसंबर को खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें- WC में PAK के खराब प्रदर्शन के बाद जा सकती है बाबर आजम की कप्तानी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा!

9 मैचों में 9 जीत के साथ अजेय है भारत
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों मौजूदा आईसीसी विश्व कप 2023 का हिस्सा हैं. दोनों टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. भारतीय टीम इस विश्व कप में 9 मैचों में 9 जीत के साथ अजेय है. आईसीसी विश्व कप 2023 में 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि 16 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- इन क्रिकेटरों ने बदला अपना धर्म, लिस्ट में 2 भारतीयों के नाम भी शामिल

2-1 से जीती थी वनडे सीरीज़
आईसीसी विश्व कप 2023 से ठीक पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया ने सितंबर में एक दूसरे के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी. पहले दो मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराने के बाद भारत ने वनडे सीरीज़ 2-1 से जीती.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज़ फुल शेड्यूल

23 नवंबर: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टी20 मैच डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.

26 नवंबर, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टी20 मैच- ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा.

28 नवंबर, मंगलवार, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टी20 मैच, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जाएगा.

01 दिसंबर, शुक्रवार, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा टी20 मैच-विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड, नागपुर में खेला जाएगा.

03 दिसंबर, सनइंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया, 5वां टी20 मैच-राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा.