अमेरिका पहुंची भारत-पाकिस्तान की 'जंग', इस स्थान पर हो सकता है T20 विश्व कप 2024 का मुकाबला

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की जंग अब अमेरिका पहुंच सकती है. खबरों की मानें तो अमेरिका के न्यूयॉर्क के आइसेनहावर पार्क में अगले साल भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप में एक दूसरे के आमने-सामने हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की जंग अब अमेरिका पहुंच सकती है. खबरों की मानें तो अमेरिका के न्यूयॉर्क के आइसेनहावर पार्क में अगले साल भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप में एक दूसरे के आमने-सामने हो सकते हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, इसका ऐलान जल्द ही हो सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क से 30 मील पूर्व में आइसेनहावर पार्क में एक नया स्टेडियम बनाया जाएगा. यह ईस्ट मीडो में 930 एकड़ में फैला होगा. इस स्टेडियम में दर्शकों की संख्या 34 हजार हो सकती है.

वहीं बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के अमेरिका चरण के वेन्यू का ऐलान कर दिया है. अमेरिका में ब्रोवार्ड काउंटी (फ्लोरिडा), ग्रैंड प्रेरी (डेलास) और आइसेनहावर पार्क (न्यूयार्क) टी20 विश्व कप मुकाबलों की मेजबानी करेंगे. बता दें, यह पहली बार है जब टूर्नामेंट का आयोजन अमेरिका में हो रहा है और वह वेस्टइंडीज के साथ इस मेगा इवेंट का सह मेजबान है.

आईसीसी ने 2021 में अमेरिका को प्रतियोगिता की मेजबानी सौंपी थी. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्यौफ अलार्डिस ने कहा कि विस्तृत आकलन प्रक्रिया के बाद इन स्थलों को चुना गया है. अलार्डिस ने आईसीसी की विज्ञप्ति में कहा,"ट्रॉफी के लिए 20 टीम के बीच भिड़ंत वाले अब तक के सबसे बड़े आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के एक हिस्से की मेजबानी के लिए तीन अमेरिकी स्थलों की घोषणा करने की हमें खुशी है." उन्होंने कहा,"हमने देश में कई संभावित स्थलों पर विचार किया और संबंधित मेजबानों के बीच रोमांच को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं."

अलार्डिस ने कहा कि फ्लोरिडा और डेलास में मौजूदा स्थलों में विस्तार किया जाएगा जिससे कि अधिक दर्शकों और मीडिया को जगह दी जा सके. साथ ही 'प्रीमियम हॉस्पिटेलिटी एरिया' भी बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क की नसाउ काउंटी में भी बाकी दोनों स्टेडियम की तरह 34 हजार दर्शकों की क्षमता वाले मॉड्युलर स्टेडियम के निर्माण के लिए समान तकनीक का इस्तेमाल होगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि इसके लिए स्थानीय अधिकारियों से जरूरी मंजूरी अगले महीने तक मिल जाएगी.  

Advertisement

प्रतियोगिता से पूर्व मुकाबलों और ट्रेनिंग के लिए अमेरिका में कुछ और स्थलों की पहचान की गई है जिसमें एमएलसी टीम वाशिंगटन फ्रीडम का घरेलू मैदान जॉर्ज मेसन यूनिवर्सिटी भी शामिल है. आईसीसी की इस घोषणा से अमेरिका के टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी को लेकर अनिश्चितता के बादल भी छंट गए हैं. स्टेडियमों की तैयारियों को लेकर संदेह जताया गया था.

यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: मध्यप्रदेश के इन खिलाड़ियों से भारत को होगी पदक की उम्मीद, जानिए कौन किस इवेंट में आएगा नजर

Advertisement

यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: मध्यप्रदेश के इन खिलाड़ियों से भारत को होगी पदक की उम्मीद, जानिए कौन किस इवेंट में आएगा नजर

Topics mentioned in this article