क्या एक बार फिर होगा विश्व कप के शेड्यूल में बदलाव, फिर उठी टूर्नामेंट के शेड्यूल में बदलाव की मांग

भारत में इस साल विश्व कप का आयोजन होना है. वनडे विश्व कप का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को प्रस्तावित है जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को होना है. विश्व कप 2023 के शेड्यूल को लेकर पहले ही सवाल उठाए जा रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

भारत में इस साल विश्व कप का आयोजन होना है. वनडे विश्व कप का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को प्रस्तावित है जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को होना है. विश्व कप 2023 के शेड्यूल को लेकर पहले ही सवाल उठाए जा रहे थे.

टूर्नामेंट की शुरुआत के 100 दिन पहले शेड्यूल का ऐलान किया गया था, लेकिन बाद में कई क्रिकेट बोर्ड के अनुरोध पर इसके शेड्यूल को बदला गया और 9 अगस्त को एक बार फिर बदलाव के साथ शेड्यूल का ऐलान किया गया.

संशोधित शेड्यूल के अनुसार, 9 मुकाबलों की तारीखों में बदलाव हुआ था. लेकिन ऐसा लगता है कि अभी भी परेशानी हल नहीं हुई है क्योंकि हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से बैक-टू-बैक विश्व कप मैचों के आयजोन को लेकर बोर्ड से पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है.

दरअसल, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को राजीव गांधी स्टेडियम में 9 और 10 अक्टूबर को विश्व कप के मैचों का आयोजन करना है. एसोसिएशन ने दोनों मैचों के बीच कोई अंतर ना होने को लेकर सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए शेड्यूल में बदलाव की मांग की है.

Advertisement

विश्व कप के संशोधित शेड्यूल के अनुसार, 9 अक्टूबर को नीदरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले का आयोजन होना है जबकि 10 अक्टूबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला हैदराबाद में खेला जाना है. यह दोनों मुकाबले डे-नाइट मैच हैं.

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, संघ से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि मुकाबलों के बीच कम से कम एक दिन का ब्रेक मददगार होगा. संघ ने बीसीसीआई के सीईओ (कार्यवाहक) हेमांग अमीन से चर्चा की है कि क्या कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकता है. अगर मैचों की तारीखों में बदलाव नहीं होता है तो हमारे पास प्रबंधन के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं होगा.

Advertisement

बताते चलें कि किसी एक वेन्यू पर लगातार मुकाबलों की मेजबानी करना सामान्य नहीं है. हालांकि, यह बात भी सामान्य नहीं है कि हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई ने इतने दिनों बाद इस मुद्दे पर बोर्ड का ध्यान आकर्षित किया है.

यह भी पढ़ें: विश्व कप के लिए इंग्लैंड की प्रारंभिक टीम में बेन स्टोक्स शामिल, यह खिलाड़ी हुआ बाहर

Advertisement

यह भी पढ़ें: "मैंने पहले ही तय किया था..." विश्व कप टीम में शामिल होंगे या नहीं, अश्विन ने कही ये बात

Topics mentioned in this article