GT vs PBKS Result: रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने गुजरात को दी पटखनी, शशांक ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

GT Beats PBKS: आईपीएल 2024 में आज खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की. पंजाब के बल्लेबाज शशांक सिंह ने मैच की बाजी पलटते हुए अपनी टीम को पारी की एक गेंद शेष रहते शानदार जीत दिलाई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Gujarat Titans vs Punjab Kings Match Result, IPL 2024: आईपीएल (IPL 2024) में आज खेले गए रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस (PBKS vs GT) को तीन विकेट से हरा दिया. आखिरी में पंजाब के शशांक सिंह (Shashank Singh) और आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने तूफानी पारी खेलकर पंजाब (Punjab Kings) की ओर मैच की बाजी पलट दी. पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन शशांक सिंह ने बनाए. उन्होंने 29 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली. वहीं आशुतोष शर्मा ने 17 गेंदों में महत्वपूर्ण 31 रन बनाए. इन दोनों के अलावा प्रभसिमरन सिंह ने 35 रन बनाए.

वहीं गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की ओर से गेंदबाजी करते हुए नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. जबकि अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, राशिद खान, मोहित शर्मा और दर्शन नालकंडे के खाते में 1-1 विकेट गए. इस मैच में गुजरात की ओर से गेंदबाजी करने वाले सभी गेंदबाजों को विकेट मिले.

गुजरात ने दिया 200 रनों का विशाल टारगेट

इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 199 रन बनाए. गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने कप्तानी पारी खेलते हुए 48 गेंदों में 89 रन बनाए. वहीं साई सुदर्शन ने 33 और केन विलियमसन ने 26 रनों की पारी खेली. और अंत में राहुल तेवतिया ने 8 गेंदों में ताबड़तोड़ 23 रन बनाए. वहीं पंजाब की ओर से गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट कगिसो रबाडा ने लिए. उनके खाते में गुजरात के दो विकेट गए. जबकि हरप्रीत बरार और हर्षल पटेल को 1-1 विकेट मिले.

यह भी पढ़ें - IPL 2024: क्रिकेट मैच पर लग रहा था ऑनलाइन सट्टा, इंदौर क्राइम ब्रांच का बड़ा एक्शन, 8 सटोरिए गिरफ्तार

Advertisement

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2024: RCB के खिलाड़ियों का दिखा अलग अंदाज, इस तरह की वोट देने की अपील...