Rohit Sharma News: रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से दिया करारा जवाब, T20 खेलने ना खेलने की बहस को मिलेगा विराम?

Rohit Sharma t20 Career: रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में 4165 रन बनाए हैं. उन्होंने 5 शतक भी लगाए हैं. वहीं वन डे इनटरनेशनल में उनके नाम 31 शतक हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
t20 Cricket : रोहित शर्मा ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 5 शतक लगाए हैं.

Rohit Sharma: ये चर्चा काफी चल रही थी कि क्या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को आगे टी20 इंटरनेशनल में मौका मिलना चाहिए. लेकिन रोहित शर्मा ने एक शानदार पारी खेलकर इन चर्चाओं पर कुछ हद तक अभी के लिए विराम लगा दिया है. उनकी उम्र और फिटनेस को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे, लेकिन अगर वो इस तरह की पारी खेल सकते हैं तो उम्र महज एक आंकड़ा ही लगेगी और फिटनेस बेमानी.

इनकी उम्र को नहीं माना जा रहा टी20 के लिए फिट

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) से दूर करने की चर्चा कुछ क्रिकेट विशेषज्ञ कर रहे हैं. कुछ लोग इनकी बढ़ती उम्र को इस तेज क्रिकेट के लिए फिट नहीं मान रहे. वैसे भी रोहित शर्मा की उम्र 37 साल, तो कोहली की उम्र 35 साल हो चुकी है. इन्हीं चर्चाओं के बीच भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली है. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रनों की शानदार पारी खेली है. रोहित ने केवल 41 गेंदों में ये रन बनाए हैं. अपनी पारी के दौरान रोहित ने 8 छक्के भी लगाए, साथ ही 7 चौके भी जड़े. यानी रोहित ने 76 रन तो केवल बाउंड्री से ही बनाए हैं. 

Advertisement

पहली बार टी20 इंटरनेशनल में 200 से ज्यादा छक्के

इसी के साथ टी20 इंटरनेशनल में किसी बल्लेबाज ने 200 छक्के लगाए हैं. रोहित शर्मा के इस मैच के बाद 203 छक्के हो गए हैं. वैसे भी उन्हें सिक्सर किंग कहा ही जाता है. रोहित ने अब तक खेले गए 157 टी20 इंटरनेशनल मैच में 4165 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 140 से ऊपर रहा है वहीं उनका बैंटिंग एवरेज भी काफी प्रभावी 31.32 का रहा है. उन्होंने 5 शतक भी लगाए हैं. रोहित ने जब भी रन बनाए हैं प्रभावी स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. उनका चलना भारत की जीत की गारंटी होता है. शायद रोहित की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस पारी के बाद उनके टी20 क्रिकेट से हटने की चर्चाओं को कुछ विराम दे. टी20 विश्व कप में अभी भारत को सेमीफाइनल और अगर इस मैच को भारत जीतती है तो फाइनल भी खेलना है. उम्मीद होगी कि रोहित एक बार फिर मैच विनिंग पारी खेलकर अपने आलोचको को करारा जवाब देंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें पीएम श्री एयर एम्बुलेंस योजना के पहले लाभार्थी बने मऊगंज के गोविंदलाल तिवारी, भोपाल किया गया रेफर

ये भी पढ़ें India vs Australia: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया, अब सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगी भिड़ंत

Advertisement

Topics mentioned in this article