शिवपुरी : मणिखेड़ा के जंगल में मिला युवती का कंकाल, इलाके में दहशत

फिलहाल मृतक युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है.  पुलिस ने लाश को अपनी जब्ती में लेकर कार्यवाई शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins

जिले के सतनवाड़ा थाना अंतर्गत मणिखेड़ा गांव के पास सटे जंगल से एक युवती का कंकाल पुलिस ने बरामद किया है. इलाके में युवती का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है और ग्रामीण डरे हुए हैं. पुलिस को शक है कि किसी दूसरी जगह से लाकर लाश को यहां फेंका गया है. फिलहाल मृतक युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है.  पुलिस ने लाश को अपनी जब्ती में लेकर कार्यवाई शुरू कर दी है.

जानकारी है कि एक चरवाहा अपनी खोई हुई भैंस को जंगल में तलाशने के लिए गया हुआ था तभी उसकी नजर एक कंकाल पर पड़ी.  उसने गांव वालों को सूचना दी. गांव वालों ने पुलिस को बुलाया. पुलिस ने जब लाश को देखा तो पता लगा कि यह  शब एक युवती का  कंकाल है.
 

बताया जाता है कि युवती ने  लाल रंग के कपड़े पहने हुए हैं  और एक वीरान इलाके में उसका शव पड़ा हुआ है.  फिलहाल पुलिस इस कंकाल की शिनाख्त के लिए प्रयास कर रही है.

सतनवाड़ा थाना प्रभारी जितेंद्र चंदोलिया का कहना है कि निश्चित तौर पर यह एक युवती का कंकाल है और यह कंकाल कितना पुराना है इसकी फॉरेंसिक  जांच एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद तय किया जा सकेगा.  कंकाल का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज की एक विशेष टीम के माध्यम से कराया जाएगा. हमने आसपास के सभी थानों को सूचना दे दी है.  जिससे मृतक युवती की शिनाख्त की जा सके.

Advertisement

बताना जरूरी है कि शिवपुरी जिले की सीमा राजस्थान उत्तर प्रदेश से लगती है. पहले भी इस तरह के कई मामले जिले में सामने आ चुके हैं. जिनकी शिनाख्त गैर प्रदेशों से हुई है. ऐसे में अगर इस युवती को किसी दूसरे प्रदेश से मारकर यहां फेंका गया हो तो कोई आश्चर्य की बात नहीं है.