शाजापुर में बसों की टाइमिंग को लेकर हुआ विवाद: जमकर चली लाठियां, कई घायल

इस पूरे विवाद के बाद एहतियातन बस स्टैंड पर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. कोतवाली थाना प्रभारी संतोष बाघेला ने बताया कि यह पूरा विवाद बसों की टाइमिंग को लेकर हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

शाजापुर जिला मुख्यालय के बस स्टैंड पर आज बसों की टाइमिंग को लेकर जमकर बवाल हुआ और दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच हुए इस विवाद में जमकर लाठी डंडे चले. जिसके चलते काफी देर तक बस स्टेंड पर अफरा तफरी का माहौल दिखा. विवाद की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. अतिरिक्त बल और वज्र वाहन बुलवाकर विवाद शांत किया गया. लाठी डंडों के साथ जमकर हुए इस विवाद में दो लोग घायल हो गए हैं, जिन्हे सिर पर गंभीर चोट के बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका उपचार जारी है.

जानकारी के मुताबिक बस स्टेंड पर दो पक्षों के बीच बस संचालक के बीच काफी समय से यह विवाद चल रहा था. इसको लेकर दोनों पक्षों को थाने भी बुला कर दोनों पक्षों को समझाया गया. इसके बावजूद दोनों पक्ष आपस में फिर से भीड़ गए.

Advertisement

बसों की टाइमिंग को लेकर आए दिन होता है विवाद

शाजापुर जिला मुख्यालय से इंदौर, भोपाल, उज्जैन, गुना, ग्वालियर आगरा, कोटा सहित कई महानगरों और बेरछा शुजालपुर आगर मालवा मोहन बड़ोदिया जैसे कई रूटों पर बसों का संचालन होता है, परिवहन विभाग द्वारा परमिट जारी करते समय बस के संचालन का समय निर्धारित किया जाता है. लेकिन निर्धारित समय पर स्टैंड पर ना पहुंचने या स्टेंड से ना  रवाना होने पर और सवारियां बिठाने को लेकर बस संचालकों के बीच आए दिन विवाद होता है कई बार बसों की टाइमिंग मिलाने के लिए ड्राइवर तेज रफ्तार में बसे चलाते हैं जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है. इसके अलावा बस स्टैंड क्षेत्र में बसों के संचालन को लेकर कई एजेंट भी सक्रिय रहते हैं.

Advertisement

परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल 

इस पूरे विवाद के बाद एनडीटीवी ने जब जिला परिवहन अधिकारी से संपर्क साधा तो उनका मोबाइल बंद आया,  उसके बाद परिवहन विभाग के ही बाबू जगदीश कौशल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि परमिट जारी करते समय बसों का समय निर्धारित किया जाता है. हम समय-समय पर जांच करते हैं कि बसे समय पर चल रही है या नहीं.. हालांकि परिवहन विभाग को इतने बड़े विवाद की जानकारी ही नहीं थी स्टाफ की कमी बताकर परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली हमेशा सुस्त रही.

Advertisement

कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी

इस पूरे विवाद के बाद एहतियातन बस स्टैंड पर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. कोतवाली थाना प्रभारी संतोष बाघेला ने बताया कि यह पूरा विवाद बसों की टाइमिंग को लेकर हुआ था. इस घटना में जो भी घायल हुए हैं उनका मेडिकल करवाया जा रहा है, बयान दर्ज कर इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी !