रीवा : SI ने टीआई को सीने में मारी गोली और हो गया फरार, थाने के अंदर हुई वारदात

थाना प्रभारी हितेन नाथ सिंह को सब इंस्पेक्टर बीआर सिंह ने थाने के अंदर ही गोली मार दी. ये पूरी तरह से हैरान कर देने वाली घटना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक,  रीवा के सिविल लाइन थाना अंतर्गत टी आई हितेन नाथ सिंह को सब इंस्पेक्टर बीआर सिंह ने थाने के अंदर मारी गोली.  फिलहाल पुलिस अफसर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि टीआई की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं खबर लगते ही पुलि-प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

इस घटना के बाद थाने परिसर के अंदर गोलीबारी के चलते अफरा तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं. वहीं यह खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई.

फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. खबरों के मुताबिक थाना प्रभारी हितेन नाथ सिंह को सब इंस्पेक्टर बीआर सिंह ने थाने के अंदर ही गोली मार दी. ये पूरी तरह से हैरान कर देने वाली घटना है.

Topics mentioned in this article