होमफोटोNDTV ने लॉन्च किया मध्य प्रदेश - छत्तीसगढ़ के लिए चैनल, कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज
NDTV ने लॉन्च किया मध्य प्रदेश - छत्तीसगढ़ के लिए चैनल, कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज
एनडीटीवी मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ चैनल लॉन्च कर दिया गया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ ने NDTV को बधाई दी. इस दौरान चैनल से खास बातचीत में मुख्यमंत्री शिवराज ने अपनी सरकार की कई उपलब्धियां गिनाई.
चैनल के लॉन्च कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि 2005 में जब मैं CM बना तो, मध्यप्रदेश में तीन समस्याएं थीं. साल भर में डकैतों को समाप्त कर दिया. हमने नक्सलवाद को सीमित किया. मैंने सिमी के नेटवर्क को ही खत्म कर दिया.
NDTV मध्य प्रदेश - छत्तीसगढ़ चैनल लॉन्च समारोह में MP के पूर्व सीएम कमलनाथ भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने NDTV को बधाई दी और शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुंह चलाने और प्रदेश चलाने में काफी अंतर होता है.
NDTV के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ चैनल के लॉन्चिंग कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा, 'मुझे लगता है विकास की गंगा बह रही थी, शांति का टापू बना हुआ था.'