विज्ञापन

MP Election 2023: कांग्रेस के अभेद्य किले को जीतने के लिए BJP ने मोहन सिंह राठौड़ को उतारा भितरवार में

MP Assembly Election 2023: कांग्रेस के अवैध किले को जीतने के लिए बीजेपी ने मोहन सिंह राठौड़ को मैदान में उतारा. इस बार बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह का सामना 3 बार से विधायक रहे कांग्रेस उम्मीदवार लाखन सिंह यादव से है.

November 10, 2023, 12:45
  • MP Election 2023: कांग्रेस के अभेद्य किले को जीतने के लिए BJP ने मोहन सिंह राठौड़ को उतारा भितरवार में
    ग्वालियर की भितरवार विधानसभा से बीजेपी ने मोहन सिंह राठौड़ को मैदान में उतारा है. (फोटो क्रेडिट- x-@MohanSinghGwl)
  • MP Election 2023: कांग्रेस के अभेद्य किले को जीतने के लिए BJP ने मोहन सिंह राठौड़ को उतारा भितरवार में
    मोहन सिंह राठौड़ पूर्व केन्द्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के सबसे करीबी माने जाते हैं. (फोटो क्रेडिट- x-@MohanSinghGwl)
  • MP Election 2023: कांग्रेस के अभेद्य किले को जीतने के लिए BJP ने मोहन सिंह राठौड़ को उतारा भितरवार में
    बता दें कि जब मोहन सिंह राजनीति में आएं थे तो उनको पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आगे बढ़ाया था और युवक कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया था, लेकिन बाद में मोहन सिंह माधवराव सिंधिया से जुड़ गए. (फोटो क्रेडिट- x-@MohanSinghGwl)
  • MP Election 2023: कांग्रेस के अभेद्य किले को जीतने के लिए BJP ने मोहन सिंह राठौड़ को उतारा भितरवार में
    राठौड़ हर बार भितरवार सीट से कांग्रेस से टिकट मांगते थे, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें कभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया, हालांकि इस बार भाजपा ने उन्हें भितरवार क्षेत्र से उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है. (फोटो क्रेडिट- x-@MohanSinghGwl)
  • MP Election 2023: कांग्रेस के अभेद्य किले को जीतने के लिए BJP ने मोहन सिंह राठौड़ को उतारा भितरवार में
    इस विधानसभा चुनाव के दौरान भितरवार सीट पर मोहन सिंह राठौड़ का 3 बार के विधायक रह चुके कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव से कड़ी टक्कर होगी. (फोटो क्रेडिट- x-@MohanSinghGwl)
  • MP Election 2023: कांग्रेस के अभेद्य किले को जीतने के लिए BJP ने मोहन सिंह राठौड़ को उतारा भितरवार में
    राठौड़ की पत्नी घाटीगांव जनपद पंचायत की अध्यक्ष रह चुकी हैं. वहीं मोहन सिंह को पूर्व मंत्री और डबरा से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी की काफी नजदीकी माना जाता है. (फोटो क्रेडिट- x-@MohanSinghGwl)
  • MP Election 2023: कांग्रेस के अभेद्य किले को जीतने के लिए BJP ने मोहन सिंह राठौड़ को उतारा भितरवार में
    बता दें कि पिछले दो विधानसभा चुनाव से बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा चुनाव में खड़े हो रहे थे, लेकिन वो पार्टी को जीत नहीं दिला पाएं. (फोटो क्रेडिट- x-@MohanSinghGwl)
  • MP Election 2023: कांग्रेस के अभेद्य किले को जीतने के लिए BJP ने मोहन सिंह राठौड़ को उतारा भितरवार में
    साल 2008 के परिसीमन के बाद इसे भितरवार के नाम से जाना जाता है. हालांकि साल 1972 में भारतीय जन संघ पार्टी की विजयाराजे सिंधिया 10618 वोट से जीती थी. (फोटो क्रेडिट- x-@MohanSinghGwl)
  • MP Election 2023: कांग्रेस के अभेद्य किले को जीतने के लिए BJP ने मोहन सिंह राठौड़ को उतारा भितरवार में
    1977 के विधानसभा चुनाव में JNP पार्टी के विष्णु दत्त तिवारी वोट से जीते. इसके बाद 1980 और 1985 में कांग्रेस के बालेंदु शुक्ला चुनाव जीते. इसके बाद 1990 में BJP के अनूप मिश्रा 1646 वोट के अंतर से जीते. 1993 में भितरवार विधानसभा सीट से कांग्रेस के बालेंदु शुक्ला चुनाव से जीते. 1998 में BSP लाखन सिंह यादव 9652 वोट से जीते. 2003 में BJP बृजेन्द्र तिवारी 8584 वोट से जीते थे. इसके बाद साल 2008, 2013 और 2018 में कांग्रेस के लाखन सिंह यादव चुनाव जीत रहे हैं. (फोटो क्रेडिट- x-@MohanSinghGwl)
  • MP Election 2023: कांग्रेस के अभेद्य किले को जीतने के लिए BJP ने मोहन सिंह राठौड़ को उतारा भितरवार में
    हालांकि इस बार देखना होगा कि लाखन सिंह यादव की इस सीट पर इतनी मजबूत पकड़ होने के बावजूद बीजेपी इस किलें को भेद पाएंगी या नहीं. (फोटो क्रेडिट- x-@MohanSinghGwl)
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination