विज्ञापन

MP Election 2023: कांग्रेस के अभेद्य किले को जीतने के लिए BJP ने मोहन सिंह राठौड़ को उतारा भितरवार में

MP Assembly Election 2023: कांग्रेस के अवैध किले को जीतने के लिए बीजेपी ने मोहन सिंह राठौड़ को मैदान में उतारा. इस बार बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह का सामना 3 बार से विधायक रहे कांग्रेस उम्मीदवार लाखन सिंह यादव से है.

  • ग्वालियर की भितरवार विधानसभा से बीजेपी ने मोहन सिंह राठौड़ को मैदान में उतारा है. (फोटो क्रेडिट- x-@MohanSinghGwl)
  • मोहन सिंह राठौड़ पूर्व केन्द्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के सबसे करीबी माने जाते हैं. (फोटो क्रेडिट- x-@MohanSinghGwl)
  • बता दें कि जब मोहन सिंह राजनीति में आएं थे तो उनको पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आगे बढ़ाया था और युवक कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया था, लेकिन बाद में मोहन सिंह माधवराव सिंधिया से जुड़ गए. (फोटो क्रेडिट- x-@MohanSinghGwl)
  • राठौड़ हर बार भितरवार सीट से कांग्रेस से टिकट मांगते थे, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें कभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया, हालांकि इस बार भाजपा ने उन्हें भितरवार क्षेत्र से उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है. (फोटो क्रेडिट- x-@MohanSinghGwl)
  • इस विधानसभा चुनाव के दौरान भितरवार सीट पर मोहन सिंह राठौड़ का 3 बार के विधायक रह चुके कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव से कड़ी टक्कर होगी. (फोटो क्रेडिट- x-@MohanSinghGwl)
  • राठौड़ की पत्नी घाटीगांव जनपद पंचायत की अध्यक्ष रह चुकी हैं. वहीं मोहन सिंह को पूर्व मंत्री और डबरा से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी की काफी नजदीकी माना जाता है. (फोटो क्रेडिट- x-@MohanSinghGwl)
  • बता दें कि पिछले दो विधानसभा चुनाव से बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा चुनाव में खड़े हो रहे थे, लेकिन वो पार्टी को जीत नहीं दिला पाएं. (फोटो क्रेडिट- x-@MohanSinghGwl)
  • साल 2008 के परिसीमन के बाद इसे भितरवार के नाम से जाना जाता है. हालांकि साल 1972 में भारतीय जन संघ पार्टी की विजयाराजे सिंधिया 10618 वोट से जीती थी. (फोटो क्रेडिट- x-@MohanSinghGwl)
  • 1977 के विधानसभा चुनाव में JNP पार्टी के विष्णु दत्त तिवारी वोट से जीते. इसके बाद 1980 और 1985 में कांग्रेस के बालेंदु शुक्ला चुनाव जीते. इसके बाद 1990 में BJP के अनूप मिश्रा 1646 वोट के अंतर से जीते. 1993 में भितरवार विधानसभा सीट से कांग्रेस के बालेंदु शुक्ला चुनाव से जीते. 1998 में BSP लाखन सिंह यादव 9652 वोट से जीते. 2003 में BJP बृजेन्द्र तिवारी 8584 वोट से जीते थे. इसके बाद साल 2008, 2013 और 2018 में कांग्रेस के लाखन सिंह यादव चुनाव जीत रहे हैं. (फोटो क्रेडिट- x-@MohanSinghGwl)
  • हालांकि इस बार देखना होगा कि लाखन सिंह यादव की इस सीट पर इतनी मजबूत पकड़ होने के बावजूद बीजेपी इस किलें को भेद पाएंगी या नहीं. (फोटो क्रेडिट- x-@MohanSinghGwl)
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
;