विज्ञापन

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 में इन खिलाड़ियों पर होंगी नज़रे

रविवार को भारतीय टीम पहले टी20 में मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. जानें हार्दिक एंड कंपनी का दूसरे टी20 में क्या रहेगी रणनीति?

  • पहला मैच गंवाने के बाद वेस्टइंडीज़ के खिलाफ रविवार को दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में भारतीय टीम सीरीज में बराबरी के लक्ष्य के साथ उतरेगी. फोटो: ANI
  • इस साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिहाज सीरीज का उतना महत्व नहीं है लेकिन कप्तान हार्दिक और सूर्यकुमार यादव व्यक्तिगत तौर पर और एक टीम के रूप में भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे. फोटो: ANI
  • इन दोनों के अलावा ईशान किशन, शुभमन गिल और संजू सैमसन की नजरें भी वनडे विश्व कप पर है लेकिन एशिया कप से पहले कुछ अच्छी पारियां खेलकर ये आत्मविश्वास हासिल करना चाहेंगे. फोटो: ANI
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा को छोड़कर भारत का कोई भी आईपीएल स्टार प्रभावित नहीं कर सका. फोटो: PTI
  • पांच टी20 मैच नौ दिन के भीतर तीन देशों (त्रिनिदाद और टोबैगो, गुयाना और अमेरिका ) में खेले जाने हैं लिहाजा हार्दिक, गिल, ईशान, कुलदीप को पर्याप्त आराम मिलना भी जरूरी है. फोटो: PTI
  • अगले साल टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है लिहाजा इस सीरीज से भारत को सबसे छोटे प्रारूप में अपने विकल्प तलाशने का मौका मिला है. फोटो: PTI
  • इस मैदान पर खेले गए 11 टी20 मैचों में से तीन बारिश की भेंट हो गए जबकि आठ में से मेजबान ने पांच गवाएं हैं. फोटो: ANI फोटो: ANI
  • टेस्ट और वनडे में खराब दौर के बावजूद टी20 में वेस्टइंडीज टीम मजबूत है क्योंकि उसके पास कई बिग हिटर हैं. फोटो: ANI