विज्ञापन

नर्मदापुरम, खंडवा से लेकर शिवपुरी तक... गिरे ओले, खेतों में लगे फसलों को पहुंचा नुकसान| Photo

मध्य प्रदेश में मौसम (Madhya Pradesh Weather) ने करवट ले ली है. प्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बारिश और ओले गिरे हैं, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. साथ ही प्रदेश में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. इधर, ओले गिरने से खेत में खड़ी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मौसम और खराब होने की आशंका जताई है.

February 27, 2024, 15:22
  • नर्मदापुरम, खंडवा से लेकर शिवपुरी तक... गिरे ओले, खेतों में लगे फसलों को पहुंचा नुकसान| Photo
    नर्मदापुरम में सोमवार-मंगलवार की रात ओलावृष्टि हुई. सड़क से खेतों तक ओले के सफेद चादर बिछे रहे, जिससे किसानों को काफी नुकसान पहुंचा. इधर, नर्मदापुरम के अलावा बैतूल के कई क्षेत्रों में भी देर रात बारिश देखने को मिली. बारिश के बाद एक बार फिर प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड काफी बढ़ गई है. (फोटो क्रेडिट- संजय दुबे-एनडीटीवी) (कटेंट- प्रिया शर्मा)
  • नर्मदापुरम, खंडवा से लेकर शिवपुरी तक... गिरे ओले, खेतों में लगे फसलों को पहुंचा नुकसान| Photo
    नर्मदापुरम के सिवनी मालवा के डोलरिया क्षेत्र के करीब दो दर्जन गांव और इटारसी के आस पास के ग्रामीण अंचलों में सोमवार देर रात ओला वृष्टि हुई. ये ओलावृष्टि करीब आधे घंटे तक हुई. वहीं ओले गिरने के अलावा भारी बारिश भी हुई, जिससे किसानों के लगे फसल को काफी नुकसान पहुंचा. दरअसल, इस ओलावृष्टि में खेत में लगे गेहूं और रबी फसल को काफी नुकसान पहुंचा. (फोटो क्रेडिट- संजय दुबे-एनडीटीवी) (कटेंट- प्रिया शर्मा)
  • नर्मदापुरम, खंडवा से लेकर शिवपुरी तक... गिरे ओले, खेतों में लगे फसलों को पहुंचा नुकसान| Photo
    मंगलवार, 28 फरवरी की सुबह शिवपुरी में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. इस बारिश और ओलावृष्टि के कारण खेत में गेहूं, चने और सरसों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. इन जगहों पर गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि और बारिश हुई. बता दें कि मौसम विभाग ने 28 फरवरी तक ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान जताया है. (कटेंट- प्रिया शर्मा)
  • नर्मदापुरम, खंडवा से लेकर शिवपुरी तक... गिरे ओले, खेतों में लगे फसलों को पहुंचा नुकसान| Photo
    खंडवा में भी सोमवार की देर रात भारी मात्रा में ओलावृष्टि हुई. इस ओलावृष्टि में सड़क, घर से लेकर खेतों तक बर्फ की चादर बिछ गई. साथ ही देर रात तक गरज-चमक के साथ तेज बारिश भी हुई. बेमौसम हुई बारिश के सारण फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है, जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई है. वहीं खंडवा के अलावा हरसूद और आसपास के क्षेत्रों में भी देर रात तेज बारिश हुई. (फोटो क्रेडिट- निशांत मोहम्मद सिद्दकी-एनडीटीवी) (कटेंट- प्रिया शर्मा)
  • नर्मदापुरम, खंडवा से लेकर शिवपुरी तक... गिरे ओले, खेतों में लगे फसलों को पहुंचा नुकसान| Photo
    नर्मदापुरम के रैसलपुर में भी ओले गिरे हैं. साथ ही सोमवार-मंगलवार की रात तेज बारिश भी हुई, जिससे किसानों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. (फोटो क्रेडिट- संजय दुबे-एनडीटीवी) (कटेंट- प्रिया शर्मा)
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination