होमफोटोमहाकुंभ में गौतम अदाणी ने अपने हाथों से बनाया महाप्रसाद, संगम तट पर की पूजा-अर्चना
महाकुंभ में गौतम अदाणी ने अपने हाथों से बनाया महाप्रसाद, संगम तट पर की पूजा-अर्चना
Mahakumbh 2025 : महाप्रसाद सेवा में हिस्सा लेने के बाद गौतम अदाणी ने खुद भी प्रसाद ग्रहण किया. महाकुंभ में मौजूद श्रद्धालुओं ने अदाणी ग्रुप और इस्कॉन की इस पहल की खूब तारीफ की.
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन और देश के बड़े उद्योगपति गौतम अदाणी मंगलवार को प्रयागराज के महाकुंभ में शामिल हुए. इस दौरान गौतम अदाणी ने संगम तट पर पूजा-अर्चना की और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन किए.
इस दौरान गौतम अदाणी की पत्नी और अदाणी फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति अदाणी भी नज़र आईं. अदाणी परिवार के अन्य सदस्य जैसे गौताम अदाणी के बेटे करण अदाणी और उनकी पत्नी परिधि अदाणी भी मौजूद रहीं. सभी ने संगम तट पर पूजा-अर्चना की.
जानकारी के लिए बता दें कि अदाणी ग्रुप और इस्कॉन की तरफ मिलकर महाप्रसादी सेवा चलाई जा रही. इसके बाद गौतम अदाणी ने खुद अपने हाथों से महाप्रसाद बनाया और सेवा में भाग लिया.
पूजा के बाद गौतम अदाणी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज मां गंगा का आशीर्वाद लिया. उत्तर प्रदेश में विकास के असीमित अवसर हैं. राज्य के विकास में अदाणी ग्रुप अहम भूमिका निभाएगा.