विज्ञापन

Chhattisgarh: रायपुर में राज्यपाल तो जगदलपुर में सीएम ने फहराया तिरंगा, देखिए तस्वीरें

छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. जबकि जगदलपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ध्वजा रोहण कर परेड की सलामी ली. जनता के नाम सन्देश का भी वचन किया.

  • राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली.
  • जगदलपुर में सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि आज के दिन, भारत के अमृत काल में, 75वें गणतंत्र दिवस के रूप में एक सुनहरी कड़ी जुड़ रही है. यह पावन अवसर हमारे देश के महान संविधान की सफलता का सबसे बड़ा पर्व है. इस अवसर पर मैं महान नेताओं और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करते हुए देश को इस गौरवशाली मुकाम पर पहुंचाने वाली सभी विभूतियों को नमन करता हूं.
  • उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दुर्ग जिला मुख्यालय के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया.
  • उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बिलासपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली. बिलासपुर जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउंड के मुख्य समारोह में संभागायुक्त शिखा राजपूत तिवारी, आईजी अजय यादव, कलेक्टर अवनीश शरण,पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह भी मंच पर मौजूद थे.
  • उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बिलासपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली. बिलासपुर जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउंड के मुख्य समारोह में संभागायुक्त शिखा राजपूत तिवारी, आईजी अजय यादव, कलेक्टर अवनीश शरण,पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह भी मंच पर मौजूद थे.