विज्ञापन

Chhattisgarh : राजिम कुंभ कल्प 2024 का हुआ शुभारंभ, देशभर के साधु -संतों ने लिया हिस्सा, देखें तस्वीरें

छत्तीसगढ़ के राजिम में 5 सालों के बाद राजिम कुंभ कल्प का आगाज हो गया है. यह कुंभ 15 दिनों तक चलेगा. इसमें देशभर से पहुंचे साधु संतों ने हिस्सा लिया है. इस मेले में शामिल होने लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे. पहले दिन महामंडलेश्वर कृष्णानंद और असंग साहेब सहित संत महात्मा शामिल हुए. प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल ने भी भजन की प्रस्तुति दी.

  • जीवन दायिनी महानदी, पैरी नदी और सोंढूर नदी के त्रिवेणी संगम छत्तीसगढ़ का प्रयाग राजिम में राजिम कुंभ कल्प-2024 का गंगा आरती के साथ भव्य शुभारम्भ हुआ. संगम नगरी राजिम कुंभ कल्प में अयोध्या धाम का आकर्षक वैभव दिखा. यह राजिम कुंभ कल्प रामोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. कंटेंट - अंबु शर्मा
  • छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की जन्मभूमि है, प्रभु श्रीराम का वन गमन मार्ग है. यह पूरे देश और विश्व को पता लगे इसी उद्देश्य से राजिम कुंभ कल्प का आयोजन किया जा रहा है. कंटेंट - अंबु शर्मा
  • माघी पुन्नी मेला हमारे देश के हजारों लाखों साल का इतिहास है. लेकिन इतिहास को समृद्ध बनाना हमारी जिमेदारी है. इसीलिए हमारी सरकार ने संत महात्माओं के सुझाव पर इसके साथ में कल्प शब्द जोड़ा और राजिम कुंभ कल्प के रूप में आयोजन किया जा रहा है. (फोटो क्रेडिट- हिमांशु संगाणी)
  • संस्कृति और धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राजिम कुंभ कल्प में संत महात्मा अमृतवाणी, शिव वर्षा करते हैं. मैं उनका अभिनंदन और स्वागत करता हूं. पूरे देश में नदियों, पानी को बचाने जुटी साध्वी प्रज्ञा भारती का आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि नदियों के त्रिवेणी संगम की तरह ही राजिम में तीन जिलों का भी संगम है. कंटेंट - अंबु शर्मा
  • राजिम में 15 दिनों तक संत समागम, सहित विभिन्न आयोजन चलता रहेगा. महाशिव रात्रि के शुभ अवसर पर कुंभ मेला का समापन होगा. कंटेंट - अंबु शर्मा
  • कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि हम सबके लिए गौरव का पल है कि आज राजिम कुंभ कल्प का साधु-संत-महात्माओं और महामंडलेश्वर अग्नि पीठाधीश्वर कृष्णानंद महाराज जी की उपस्थिति में शुभारम्भ हुआ है. (फोटो क्रेडिट- हिमांशु संगाणी)