विज्ञापन

अवध में आए राम..., दीपों से सजा नर्मदा तट, देर रात तक जबलपुर में चलता रहा रामोत्सव

Ram lala celebration Narmada Ghat: 22 जनवरी को अयोध्या की पावन धरा पर रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई. वहीं इस मौके पर जबलपुर के ग्वारीघाट स्थित मां नर्मदा तट पर दीपावली मनाई गई, जिससे पूरा नर्मदा तट प्रभु राम के रंग में सज गया. ग्वारीघाट के सभी घाटों को 51 हजार दीपों की राम नाम की आकृति में सजाया गया.

  • रामोत्सव पर मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में दीपावली मनाई गई.
  • अवध में रामलला के आगमन पर मध्य प्रदेश के जबलपुर के ग्वारीघाट स्थित मां नर्मदा तट प्रभु राम के रंग में सज गया.
  • ग्वारीघाट के सभी घाटों को मिट्टी के 51 हजार दीपों की राम नाम की आकृति में सजाया गया.
  • रामत्सव के मौके पर जबलपुर के ग्वारीघाट स्थित मां नर्मदा तट पर भव्य आरती के साथ दीपोत्सव मनाया गया.
  • दीपों से 'जय श्री राम' और हिन्दू धर्म के सभी शुभचिन्हों को बनाकर नर्मदा तट को सजाया गया.
  • ग्वारीघाट स्थित मां नर्मदा तट पर भजनों की प्रस्तुति दी गई.
  • मां नर्मदा की शंखनाद के साथ महाआरती की गई. वहीं दीपोत्सव के बाद नर्मदा तट पर प्रदूषण रहित भव्य आतिशबाजी भी की गई.