MP News : कीटनाशक से बेसुध हो गया था सांप, CPR देकर पुलिसकर्मी ने बचाई जान, अब तक कर चुके है 500 रेस्क्यू, देखिए वीडियो

Viral Video : एक्सपर्ट्स का कहना है कि सांप के शरीर की संरचना इंसानों से अलग होती है, इसलिए सीपीआर देना संभव नहीं है. अतुल 2008 से लेकर अभी तक लगभग 500 सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं. सांप को रेस्क्यू करना उन्होंने खुद से डिस्कवरी चैनल देखकर सीखा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Narmadapuram News : हमने ऐसी कई खबरें देखी और पढ़ी होंगी कि किसी इंसाने ने दूसरे इंसान को सीपीआर (CPR) देकर उसकी जान बचाई. लेकिन मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां इंसान द्वारा सांप को CPR देकर, उसकी जान बचाने का वीडियो सामने आया है. पुलिस कॉन्स्टेबल (Police Constable) द्वारा सांप (Snake) को CPR देने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी (Policeman) अतुल शर्मा अब तक लगभग 500 सांपों का रेस्क्यू (Rescue) कर चुके हैं. आइए जानते है क्या पूरा मामला?

पहले देखिए वीडियो

Advertisement

कहां की है घटना?

यह मामला नर्मदापुरम के सेमरी हरचंद की तवा कॉलोनी का बताया जा रहा है. जहां पुलिस कॉन्स्टेबल अतुल शर्मा मुंह से ऑक्सीजन देकर सांप को बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

पुलसकर्मी का दावा डिस्कवरी चैनल से सीखी है यह ट्रिक

सेमरीहरचंद पुलिस चौकी (Police Chauki) में पोस्टेड कॉन्स्टेबल अतुल शर्मा के अनुसार उन्हें मंगलवार शाम को सूचना मिली कि एक मकान में सांप घुस गया है. लोगों ने सांप को बाहर निकालने के लिए कीटनाशक मिलाकर पानी की पाइप में डाल दिया था. सांप को जब पाइप से बाहर निकाला गया तो वह बेहोशी की हालत में था.

Advertisement
पुलिसकर्मी अतुल ने बताया कि मैं दशहरा ड्यूटी कर रहा था. तभी जानकारी मिली कि रेलवे स्टेशन के पास तवा कॉलोनी के एक मकान में सांप घुस गया है. अतुल के मुताबिक सांप को रेस्क्यू करना उन्होंने खुद से डिस्कवरी चैनल देखकर सीखा है.

अब तक कर चुके हैं 500 सांपों का रेस्क्यू

अतुल 2008 से लेकर अभी तक लगभग 500 सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं. अतुल के मुताबिक सांप के शरीर में गंदा पानी चला गया था. साथ ही कीटनाशक के कारण वह बेहोश हो गया था.  वह मरने की स्थिति में आ गया था, उसके शरीर से कीटनाशक भरे पानी को बाहर निकाला गया. मुंह से उसे पर्याप्त ऑक्सीजन देकर एकांत स्थान पर छोड़ दिया गया. कुछ देर बाद सांप ठीक हो गया और झाड़ियों में चला गया.

एक्सपर्ट क्या कहते हैं?

जानकारों का कहना है कि सांप को इस तरह का सीपीआर देना संभव नहीं है. सांप के शरीर की संरचना इंसानों से अलग होती है, इसलिए सीपीआर देना संभव नहीं है.

यह भी पढ़ें : भिखारी ने सिक्कों से खरीदा iPhone 15, गिनते-गिनते दुकानदार की हालत हुई खराब..देखें VIDEO

Topics mentioned in this article