Narmadapuram News : हमने ऐसी कई खबरें देखी और पढ़ी होंगी कि किसी इंसाने ने दूसरे इंसान को सीपीआर (CPR) देकर उसकी जान बचाई. लेकिन मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां इंसान द्वारा सांप को CPR देकर, उसकी जान बचाने का वीडियो सामने आया है. पुलिस कॉन्स्टेबल (Police Constable) द्वारा सांप (Snake) को CPR देने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी (Policeman) अतुल शर्मा अब तक लगभग 500 सांपों का रेस्क्यू (Rescue) कर चुके हैं. आइए जानते है क्या पूरा मामला?
पहले देखिए वीडियो
CPR देकर इंसानों की जान बचाने का वीडियो आपने देखा होगा पर #सांप को CPR देकर बचाने का शायद यह #देश का पहला मामला होगा !#मध्यप्रदेश नर्मदापुरम में पुलिस आरक्षक #अतुल_शर्मा ने CPR देकर सांप की जान बचाई! अतुल 2008 से लगभग 500 सांपों का रेस्क्यू कर चुके है! pic.twitter.com/7N57EH4crZ
— Sunita yadav (इंदौर वाली) (@_Sunita_yadav_) October 26, 2023
कहां की है घटना?
यह मामला नर्मदापुरम के सेमरी हरचंद की तवा कॉलोनी का बताया जा रहा है. जहां पुलिस कॉन्स्टेबल अतुल शर्मा मुंह से ऑक्सीजन देकर सांप को बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
पुलसकर्मी का दावा डिस्कवरी चैनल से सीखी है यह ट्रिक
सेमरीहरचंद पुलिस चौकी (Police Chauki) में पोस्टेड कॉन्स्टेबल अतुल शर्मा के अनुसार उन्हें मंगलवार शाम को सूचना मिली कि एक मकान में सांप घुस गया है. लोगों ने सांप को बाहर निकालने के लिए कीटनाशक मिलाकर पानी की पाइप में डाल दिया था. सांप को जब पाइप से बाहर निकाला गया तो वह बेहोशी की हालत में था.
अब तक कर चुके हैं 500 सांपों का रेस्क्यू
अतुल 2008 से लेकर अभी तक लगभग 500 सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं. अतुल के मुताबिक सांप के शरीर में गंदा पानी चला गया था. साथ ही कीटनाशक के कारण वह बेहोश हो गया था. वह मरने की स्थिति में आ गया था, उसके शरीर से कीटनाशक भरे पानी को बाहर निकाला गया. मुंह से उसे पर्याप्त ऑक्सीजन देकर एकांत स्थान पर छोड़ दिया गया. कुछ देर बाद सांप ठीक हो गया और झाड़ियों में चला गया.
एक्सपर्ट क्या कहते हैं?
जानकारों का कहना है कि सांप को इस तरह का सीपीआर देना संभव नहीं है. सांप के शरीर की संरचना इंसानों से अलग होती है, इसलिए सीपीआर देना संभव नहीं है.
यह भी पढ़ें : भिखारी ने सिक्कों से खरीदा iPhone 15, गिनते-गिनते दुकानदार की हालत हुई खराब..देखें VIDEO