नारायणपुर : शॉट सर्किट से जिला अस्पताल में लगी आग, नर्स की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

एनआईसीयू  वार्ड में 7 नवजात शिशु को रखा गया था. अचानक हुई इस घटना ने वार्ड में भगदड़ की स्थिति पैदा कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

नारायणपुर के जिला अस्पताल में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी  रात प्रसूति वार्ड में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई, इससे पहले कोई कुछ समझ पाता तेजी से यह आग प्रसूति वार्ड और एनआईसीयू वार्ड में  फैल गई. एनआईसीयू  वार्ड में 7 नवजात शिशु को रखा गया था.  अचानक हुई इस घटना ने वार्ड में भगदड़ की स्थिति पैदा कर दी. पर उसी दौरान एक महिला स्टाफ ने आश्चर्यजनक तरीक़े से तत्काल हॉस्पिटल में मौजूद अन्य वार्ड बॉय और आया को लेकर सभी नवजात बच्चों और 22 प्रसूता महिलाओं को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया. महिला स्वास्थ्य कर्मचारी का नाम वनिता जैकब बताया जा रहा है, जिसकी सूझबूझ को लेकर सभी जमकर प्रसंसा कर रहे हैं.

शॉट सर्किट से लगी आग

जिला अस्पताल अधीक्षक से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार तड़के सुबह करीब 3 बजे जानकारी मिली कि अस्पताल के प्रसूति वार्ड में अचानक आग लग गई है. और यह आग तेजी से अन्य वार्डो में भी फैल रही थी. अस्पताल के कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र की सहायता से आग पर काबू पा लिया. प्रथमदृष्टया मामले की जांच करने पर स्विच बोर्ड में शॉट सर्किट होने की वजह से आग लगना मालूम हुआ है. फिलहाल सभी नवजात बच्चों और प्रसूता महिलाओं को सुरक्षित वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. घटनास्थल वाले वार्ड को  दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है.

Advertisement

किसी भी सरकारी भवन के विद्युत से संबंधित कार्यों के लिए लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी के विद्युत यांत्रिकी को जिम्मेदारी सौंपी जाती है. ऐसे में अस्पताल में हुए शॉट सर्किट के संबंध में जब संबंधित विभाग के एसडीओ चमन ठाकुर से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में विद्युत की खपत बढ़ गई है और यह मौजूदा ट्रांसफॉर्मर के लिए ओवरलोड हो गया है. हालांकि विभाग द्वारा एक और ट्रांसफॉर्मर लगाने का प्रस्ताव दिया गया है. जल्द ही इसपर कार्य शुरू कर दिया जाएगा. 

Advertisement

इस मामले पर नारायणपुर के कलेक्टर अजित वसंत से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि केवल अस्पताल भवन के विद्युत संबंधी कार्यों के लिए विद्युत यांत्रिकी विभाग को 40 लाख रुपये दिए गए हैं. आगजनी की घटना के बाद उनके द्वारा विभाग को तत्काल पूरे अस्पताल भवन के वायरिंग की जांच के आदेश दिए गए हैं. 

Advertisement