ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई ज्योति आई थी महाकाल की नगरी, बनाए थे वीडियो और... पूछताछ करेगी उज्जैन पुलिस

Ujjain Hindi News: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा उज्जैन भी आई थी, जहां उसने वीडियो भी बनाए. हिसार पुलिस की पूछताछ में यह पता चला है. हालांकि उसने यह कहीं अपलोड नहीं किए, पुलिस अब पता करेगी कि वो वीडियो कहां हैं या किसी को भेजे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

YouTuber Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा दो साल पहले मध्य प्रदेश के उज्जैन भी आई थी. उसके आईएसआई (ISI) से कनेक्शन निकलने के बाद उज्जैन से एक टीम ज्योति से पूछताछ के लिए मंगलवार को हिसार रवाना हो गई है, जो पता करेगी कि ज्योति यहां किस उद्देश्य से आई थी. यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में 17 मई को हिसार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

जांच में ज्योति का उज्जैन यात्रा का एक वीडियो सामने आने के बाद हिसार एसपी ने उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा से चर्चा की. जानकारी के बाद एसपी शर्मा ने ज्योति से पूछताछ के लिए एक टीम मंगलवार को हिसार भेज दी. अब टीम पता करेगी कि यहां उसने क्या और किस उद्देश्य से शूट किया था. साथ ही उज्जैन में जो वीडियो बनाए वो किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए और कहां भेजे.

Advertisement

हिसार से ट्रेन से आई थी उज्जैन

बता दें कि ज्योति मल्होत्रा ने हिसार से ट्रेन में बैठते हुए महाकाल मंदिर के बारे में बताया और रास्ते में भी वीडियो बनाया. उज्जैन रेलवे स्टेशन पर यात्री और ऑटो रिक्शा चालकों से चर्चा कर महाकाल मंदिर की भी जानकारी ली. दूसरे वीडियो में इंदौर से दिल्ली तक के सफर के बीच ज्योति ने इंदौर-उज्जैन और नागदा के बारे में बताया.

Advertisement

महाकाल के वीडियो अपलोड नहीं

पुलिस को जानकारी लगी है कि ट्रैवल व्लॉगर ज्योति 2024 में उज्जैन और इंदौर गई थी. उसने अपने यूट्यूब चैनल Travel with JO पर उज्जैन और इंदौर के कुछ वीडियो अपलोड किए हैं, लेकिन महाकाल मंदिर में बनाए वीडियो क्यों नहीं किए. साथ ही पुलिस अब पता लगाने में जुटी है कि ज्योति और किस उद्देश्य से 15 घंटे का सफर कर उज्जैन आई थी. बता दें कि ज्योति एक ट्रैवल व्लॉगर है. पर्यटन नगरी होने पर भी उसने यहां के वीडियो शेयर नहीं किए.

Advertisement

ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने ग्वालियर नगर निगम आयुक्त की नियुक्ति को माना अवैध, 61 कर्मचारी भी भेजे जाएंगे वापस