Gwalior Murder: पैरोल पर छूटे युवक की सरेआम हत्या, कौन हैं ग्वालियर के ये बेखौफ बाइक सवार?

Gwalior Murder Case: अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पैरोल पर छूटकर आए मृतक जसवंत सिंह गिल पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे वह जमीन पर गिर गया. गंभीर रूप से घायल जसवंत सिंह को लेकर परिजन आनन-फानन में अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Parole Youth Murder Case Gwalior

Gwalior Murder Lastest News: ग्वालियर जिले में बीती रात बाइक सवार बदमाशों ने पैरोल पर रिहा एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. कई राउंड गोलीबारी में मारे गए युवक की शिनाख्त जसवंत सिंह गिल के रूप में हुई है. बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों की पहचान नहीं हुई है. हालांकि हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. 

अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पैरोल पर छूटकर आए मृतक जसवंत सिंह गिल पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे वह जमीन पर गिर गया. गंभीर रूप से घायल जसवंत सिंह को लेकर परिजन आनन-फानन में अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

सामने आया युवक के मर्डर का कनाडा कनेक्शन

घटना का कनाडा कनेक्शन भी सामने आया है. पुलिस को शक है कि हत्यारे शार्प शूटर हो सकते है, जिन्हें भाड़े पर टास्क देकर भेजा गया हो. परिजनों का भी शक कनाडा में रह रहे मामा और उसके परिवार पर है, जो बेटे की हत्या के बाद से कनाडा में रह रहे है. परिवार को शक है कि कुछ महीने पहले भारत आए मामा के परिवार ने कांट्रैक्टि किलिंग करवाई है.

वायरल हो रहा दिनदहाड़े हुए मर्डर का सीसीटीवी वीडियो

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिटी पुलिस अज्ञात हमलावरों की पहचान में जुट गई है. वायरल हो रहे एक सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गई है, लेकन जांच में जुटी पुलिस घटनास्थल के पास लगे दूसरे सीसीटीवी कैमरे भी खंगलवा रही हैं, जिसमें हमलावरों के चेहरे साफ देखे जा सके.

Advertisement

 मर्डर केस में आजीवन जेल की सजा काट रहा था मृतक

गौरतलब है पैरोल पर छूटे युवक जसवंत सिंह गिल को हत्या के मामले में सजा हुई थी और कुछ ही दिन पहले आरोपी पैरोल पर छूटकर घर आया था, लेकिन अज्ञात बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी है. सामने आए आरोपी की हत्या के सीसीटीवी वीडियो में बाइक सवार बदमाशों को युवक पर ताबड़तोड़ गोली चलाते देखा जा सकता है.

वारदात में मारे गए जसवंत सिंह गिल पर साल 2016 में हत्या का मामला दर्ज हुआ था, जिसके लिए उन्हें आजीवन कारावास की सजा हुई थी. हाल में पैरोल पर रिहा होकर मृतक गोपाल बाग सिटी स्थित अपने निवास पर रह रहा था और घटना वाले दिन सड़क पर पत्नी के साथ घूम रहा था.

2016 में हत्या मामले में जेल गया था मृतक जसवंत सिंह

मामला डबरा के  गोपाल बाग सिटी का है और वारदात धर्मेंद्र शिवहरे के मकान के सामने हुई. सूत्रों के अनुसार, जसवंत सिंह गिल पर 2016 में हत्या का मामला दर्ज हुआ था, जिसके लिए उन्हें आजीवन कारावास की सजा दी गई थी. हाल में पैरोल पर रिहा होकर वह गोपाल बाग सिटी स्थित अपने निवास पर रह रहा था.

Advertisement

वारदात के समय पत्नी के साथ सड़क पर घूम रहा था मृतक

शहर के गोपाल वाग सिटी में हुए इस सनसनीखेज घटना में दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने जसवंत सिंह गिल की हत्या को अंजाम दिया. वारदात के समय मृतक जसवंत सिंह गिल अपनी पत्नी रजविंद कौर के साथ सड़क पर घूम रहा थे, तभी वहां पहुंचे बाइक सवारों ने कई राउंड फायर कर जसवंत सिंह गिल को मौत के घाट उतार दिया. 

ये भी पढ़ें-मचा हड़कंप जब पुलिस ने एक साथ 67 लोगों के खिलाफ दर्ज किया एफआईआर, जानें क्या है पूरा मामला?

Advertisement