MP News: इलाके की समस्या से परेशान युवा लोटपोट करते पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, वीडियो हुआ वायरल

मध्य प्रदेश के नीमच जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को एक अजीब नजारा देखने को मिला. दरअसल, यहां कुछ युवक अपने इलाके की सड़कें नहीं बनने से परेशान पर होकर लोटपोट करते हुए कलेक्टर से मिलने पहुंचे, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh news: मध्य प्रदेश के नीमच जिले के कलेक्टर कार्यालय में सोमवार को एक अजीब नजारा देखने को मिला. दरअसल, यहां जावद तहसील की ग्राम पंचायत दडोली के गांव कान्याखेड़ा के कुछ युवा मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में अजीब अंदाज में पहुंचे. इन युवाओं ने कलेक्टर कार्यालय के मुख्य दरवाजे से ही लौटना शुरू कर दिया. इस दौरान करीब आधा दर्जन युवाओं ने 100 मीटर तक लौट लगाई. ग्रामीण युवाओं ने यह प्रदर्शन गांव में सड़क नहीं बनाने की मांग को लेकर किया. युवाओं के इस तरह कलेक्टर कार्यालय परिसर में लौट लगाकर अनोखे अंदाज में किए गए विरोध प्रदर्शन को देखने वाले भी अचंभित हो गए.

दरसल, दड़ोली गांव से अंबामाता गांव तक सड़क निर्माण में देरी होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 2 साल से वह आवेदन दे रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. इस समस्या से कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया, बावजूद इसके अब तक उनकी सुनवाई नहीं हुई, जिसके चलते उन्हें इस तरह से कलेक्टर कार्यालय पर आना पड़ा.

Advertisement

 सड़क नहीं बनने से परेशान हैं लोग

ग्राम दडोली से अंबामाता मंदिर तक सड़क निर्माण दो साल से अटका हुआ है. इस मार्ग पर पहले से कच्ची सड़क बनी हुई है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. धूल उड़ने से राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बरसात में कीचड़ के कारण आए दिन हादसे होते हैं. बारिश के दौरान गर्भवती मिहलाओं और मरीजों को अस्पताल पहुंचने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं, जब तेज बारिश हो जाती हैं तो गांव से बाहर पढ़ने जाने वाले बच्चों को बीच में पड़ने वाले नाले के दूसरी ओर रुकना पड़ता है. इससे बच्चों के साथ अनहोनी न हो जाए, इसकी चिंता परिजनों को सताती रहती है.

Advertisement

कई बार भी हो चुके हादसे 

यह सड़क अंबा, कान्याखेड़ा, हरिपुरा और लापिया गांवों को जोड़ती है. इस सड़क के डामरीकरण की स्वीकृति मिल चुकी है. यहां तक की भूमिपूजन भी हो चुका है, लेकिन वन विभाग और लोक निर्माण विभाग अपनी-अपनी कमियों का हवाला देकर काम शुरू नहीं कर रहे हैं. गौरतलब है कि इस रास्ते पर क्षेत्र का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अंबामाता मंदिर भी है. यहां नवरात्रि में विशाल मेला लगता है, जिसमें हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं. कच्चे रास्ते के कारण भक्तों को भी परेशानी होती है. कई बार हादसे भी हो चुके हैं.  

Advertisement

GIS 2025 Live: सीएम मोहन बोले, रीजनल व ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद अब MP में सेक्टर वाइज आयोजित होंगी समिट

ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द सड़क निर्माण शुरू कराने की मांग की है. चेतावनी दी है कि अगर जल्द काम शुरू नहीं हुआ, तो नीमच-सिंगोली मार्ग जाम कर धरना दिया जाएगा. इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

यह भी पढ़ें- GIS भोपाल में डेलिगेट्स को लुभा रहीं सुपर कार! ऑटोमोटिव और EV में संभावनाएं, MP Mobility Expo में ये है खास

Topics mentioned in this article