पहले कुर्सियां चलाई, फिर लात-घूंसे मारे... MP में कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारी की युवकों ने की पिटाई

Shivpuri News: ट्रक की जांच के दौरान कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारी को एसयूवी में सवार कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. अब इस मामले में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड के एक अधिकारी की शिवपुरी जिले में कुछ लोगों ने कथित तौर पर पिटाई कर दी. यह पूरी घटना पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर हुई है, जो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. अब इस मामले में एसयूवी के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी गई है. बता दें कि  अधिकारी को युवकों ने पहले प्लास्टिक की कुर्सियों से मारा. फिर उसे थप्पड़ मारे गए. इसके बाद लात-घूंसों से भी पिटाई की. 

मंडी बोर्ड के सहायक उपनिरीक्षक को एसयूवी में सवार युवकों ने की पिटाई 

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर हुई यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस चौकी प्रभारी शिखा तिवारी ने बताया कि मंडी बोर्ड के सहायक उपनिरीक्षक विकास शर्मा की एसयूवी में सवार कुछ लोगों ने पिटाई कर दी, जिसके बाद इस संबंध में एसयूवी के मालिक दीपक तोमर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. तिवारी ने बताया कि प्राथमिकी में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी शुरू कर दी गई है.

Advertisement

ट्रक की जांच के दौरान अधिकारी की युवक ने की पिटाई

शिकायतकर्ता के अनुसार, वो एक उड़न दस्ते का हिस्सा था, जिसने शिवपुरी से गुना जा रहे एक ट्रक को रोका था. यह ट्रक मंडी कर परमिट के बिना मूंगफली ले जा रहा था. ट्रक की जांच के दौरान एसयूवी में सवार कुछ लोग आए और पत्थरबाजी करने लगे. उन्होंने शर्मा पर भी हमला किया.

Advertisement

घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

इस घटना के वीडियो क्लिप में खाकी वर्दी पहने एक व्यक्ति का तीन-चार लोगों ने पीछा करते हुए देखा जा सकता है. बाद में व्यक्ति को रोका गया और प्लास्टिक की कुर्सियों से मारा गया, उसे थप्पड़ मारे गए और लात-घूंसे मारे गए.

Advertisement

ये भी पढ़े:  Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन 'एंटी नक्सल' फुल एक्शन मोड में, फिर एक साथ इतने नक्सलियों ने किया सरेंडर

ये भी पढ़े: ये है MP का सबसे सुंदर गांव, जिसे मिला सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम अवॉर्ड; विदेशी भी हैं इसके दीवाने... होता है जन्नत का एहसास