80 मोबाइल और 2 लैपटॉप के साथ युवक को किया गिरफ्तार...जबलपुर जीआरपी को मिली बड़ी सफलता

बताया जा रहा है कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान युवक के पास से इतनी भारी संख्या में मोबाइलों को पकड़ा, और उससे इनके दस्तावेज पेश करने कहा. ये युवक इन मोबाइलों के कागज नहीं दे सका. जिसके बाद पुलिस ने इस युवक क गिरफ्तार कर लिया है

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
पुलिस के हाथ लगी सफलता

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की जबलपुर जीआरपी पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक युवक के पास से 80 मोबाइल और 2 लैपटॉप जब्त किए हैं. इस बारे में थाना प्रभारी बलराम यादव ने बताया कि यह जब्ती जीआरपी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर चेकिंग के दौरान की गयी है.

पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार 

बताया जा रहा है कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान युवक के पास से इतनी भारी संख्या में मोबाइलों को पकड़ा, और उससे इनके दस्तावेज पेश करने कहा. ये युवक इन मोबाइलों के कागज नहीं दे सका. जिसके बाद पुलिस ने इस युवक क गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस खुद हैरत में है कि कैसे एक व्यक्ति 80 मोबाइल और 2 लैपटॉप ले जा रहा था. इस बरामद सामान की कुल कीमत करीब 2 लाख 45 हजार रुपए आंकी जा रही है.

ये भी पढ़ें सियासी हलचल के बीच कांग्रेस ने पूर्व CM बघेल को बनाया सीनियर पर्यवेक्षक, बिहार में भारत जोड़ो यात्रा के लिए करेंगे काम

Advertisement

मोबाइल और लैपटॉप देखे जाने पर पुलिस को हुआ संदेह

जबलपुर जीआरपी पुलिस ने बताया कि एक युवक कटनी से जबलपुर के रेलवे स्टेशन पर आया था. चेकिंग के दौरान इतने अधिक मोबाइल और लैपटॉप देखे जाने पर पुलिस को उस पर संदेह हुआ. थाना प्रभारी बलराम यादव का कहना है कि जब इस युवक की बैग की चेकिंग की गई, तो उसके पास से 80 मोबाइल और 2 लैपटॉप मिले. युवक अपने पास से जब्त सामान के कागज नहीं दिखा पाया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और जांच में जुट गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें Monkey Man Trailer : मंकी मैन का ट्रेलर हुआ रिलीज, शोभिता धुलिपाला ने मारी हॉलीवुड में एंट्री

Topics mentioned in this article