मातम में बदली दिवाली की खुशियां: छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या की, बाल पकड़कर सिर सड़क पर पटका

मध्य प्रदेश के धार जिले के अजंदा गांव में छोटे भाई राहुल ने घर खर्च को लेकर विवाद के चलते अपने बड़े भाई राजू की सड़क पर सिर पटक कर हत्या कर दी. आरोपी 24 घंटे में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूरे गांव में मातम छा गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dhar Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के धार जिले के बाकानेर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम अजंदा में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर दी, जिससे दिवाली की खुशियाँ मातम में बदल गईं. हत्या की वजह घर खर्च को लेकर विवाद बताया जा रहा है.

बाकानेर उप निरीक्षक प्रशांत पाल के अनुसार, ग्राम अजंदा निवासी राहुल पिता जगदीश गोयल (23 वर्ष) का अपने बड़े भाई राजू पिता जगदीश गोयल (25 वर्ष) से आए दिन घर के खर्च और शराबखोरी को लेकर विवाद होता रहता था. शनिवार रात दोनों के बीच फिर बहस हुई. गुस्से में राहुल ने ऐसा कदम उठाया जिसने पूरे गाँव को स्तब्ध कर दिया.

भाई की हत्या के बाद आरोपी फरार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अजंदा बस स्टैंड के पास बने सीमेंट रोड पर राहुल ने अपने बड़े भाई राजू के बाल पकड़कर उसका सिर बार-बार सड़क पर पटका, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वारदात के बाद आरोपी राहुल मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही बाकानेर पुलिस चौकी और थाना मनावर की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू की और मात्र 24 घंटे के भीतर आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया. उप निरीक्षक बाकानेर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा. गांव में इस घटना से मातम छाया हुआ है. लोग अब भी यह यकीन नहीं कर पा रहे कि घर खर्च जैसे मामूली विवाद ने एक भाई को हत्यारा और दूसरे को लाश बना दिया.  

Advertisement

ये भी पढ़ें: गंगा नदी में 5 द‍िन से एमपी के इंजीनियर की तलाश, जान‍िए आख‍िर क्‍या हुआ हेमंत सोनी के साथ?

ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले छग की 2.23 लाख महिलाओं को उपहार, पीएम उज्जवला योजना के तहत दिए जाएंगे नए गैस कनेक्शन

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

Topics mentioned in this article