जीडीए मॉल की तीसरी मंजिल पर रेलिंग से लटकती मिली युवती की लाश, खौफनाक नजारा देश दंग रह गए लोग

MP Crime News: कोतवाली थाना प्रभारी मोहनी वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. युवती की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Gwalior Crime News: ग्वालियर के व्यस्त बाजार जिंसी नाला स्थित कॉमर्शियल परिसर माधव प्लाजा में शुक्रवार सुबह तीसरी मंजिल की रेलिंग पर लोगों ने एक 28 वर्षीय युवती का शव लटका देखा. इस तरह शव देखकर इलाके में सनसनी फैल गई. कुछ ही देर में मौके पर लोग जुट गए.  सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल का सघन निरीक्षण कराया गया.

पुलिस के अनुसार, युवती की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं, सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि युवती मॉल तक कैसे और किन परिस्थितियों में पहुंची.

युवती का शव मिलने के बाद माधव प्लाजा के दुकानदारों ने ग्वालियर विकास प्राधिकरण (GDA) पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ऊंचे दामों पर दुकानें बेचने के बावजूद मॉल में न सुरक्षा की व्यवस्था है, न पार्किंग और न ही सफाई की. नशेड़ी और असामाजिक तत्व यहां अक्सर घूमते रहते हैं और रात में छत पर अड्डा जमा लेते हैं.

जांच कर रहे, पहचान का प्रयास 

कोतवाली थाना प्रभारी मोहनी वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस युवती की पहचान जल्द से जल्द करने का प्रयास कर रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:  'किस काम के किन्नर' यही सोचती रही पुलिस और हो गया फिनाइल कांड, वकील-पत्रकारों पर आरोप, अब ये सब होगा

ये भी पढ़ें:  'तुम्हारा भी परिवार...' पूर्व सीएम बघेल के OSD ने सीएमओ को धमकाया, भाजपा भड़की; क्यों छिड़ी सियासी जंग 

Advertisement

ये भी पढ़ें:  मासूम को मुंह से ऑक्सीजन देता रहा चाचा, नहीं बची जान, बच्चे को शांत देख बिलख पड़ी मां, बंगाली पर लगाए आरोप

Topics mentioned in this article