अनजान युवकों को लिफ्ट देना पड़ा भारी...किराया मांगने पर किया चाकू से घायल

पुलिस ने मौके पर मौजूद बैग की मदद से आरोपियों को पहचान की. दोनों आरोपी उत्तरप्रदेश के कर्वी के रहने वाले हैं. आरोपियों में एक आरोपी नाबालिक है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए इसकी जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने रेलवे स्टेशन कटनी से अजयगढ़ जाने के लिए कार चालक से लिफ्ट ली थी लेकिन पहलवान ढाबा के पास किराए को लेकर विवाद हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Madhya Pradesh: कटनी जिले की पुलिस ने 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों पर चाकू से हमला करने का आरोप है. गिरफ्तार किए गए 2 आरोपियों में एक आरोपी नाबालिक है. पुलिस कंट्रोल रूम में आज SP ने मामले का खुलासा करते हुए जानकारी दी है. मामला जिले के कुठला थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. बीते दिनों पुलिस को जख्मी हालत में एक युवक मिला था. जिसे किसी ने चाकू मारकर घायल कर दिया था. इसी मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आइए आपको पूरा मामला बताते हैं: 

जानिए क्या है पूरा मामला? 

खबर के मुताबिक, बीते 25 सितंबर को एक शख्स घायल अवस्था में मिला था. जिसके बाद 100 नंबर डायल करके इसकी खबर पुलिस को दी गई थी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद घायल को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था. गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने घायल को जबलपुर रेफर कर दिया. मामले में पीड़ित की पहचान संजय पटेल (30) के रूप में हुई है. घायल युवक ने कार में 2 युवकों को लिफ्ट दिया था लेकिन उनमें किराया मांगने को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के दौरान दोनों युवकों ने कार ड्राइवर पर हमला कर दिया और फरार हो गए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : भरोसा यात्रा : मंत्री कवासी लखमा ने कहा- बस्तर के आदिवासियों के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी कांग्रेस

Advertisement

पुलिस ने दी मामले की जानकारी 

पुलिस ने मौके पर मौजूद बैग की मदद से आरोपियों को पहचान की. दोनों आरोपी उत्तरप्रदेश के कर्वी के रहने वाले हैं. आरोपियों में एक आरोपी नाबालिक है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए इसकी जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने रेलवे स्टेशन कटनी से अजयगढ़ जाने के लिए कार चालक से लिफ्ट ली थी लेकिन पहलवान ढाबा के पास किराए को लेकर विवाद हो गया और आरोपियों ने कार चालक पर चाकू से हमला कर फरार हो गए. पुलिस ने घटना स्थल के पास से चाकू भी जब्त किया है और दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Ujjain Rape Case : प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, आरोपी भरत सोनी के घर पर चलेगा बुलडोजर

Topics mentioned in this article