world's largest Shivalinga: सिवनी पहुंचा दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग, तीन मंजिल जितना लंबा और 2 लाख 10 हजार किलो है वजनी

world's largest Shivalinga in Virat Ramayan Temple: यह शिवलिंग तमिलनाडु के महाबलीपुरम जिले से बिहार के चंपारण जिले में स्थित निर्माणाधीन विराट रामायण मंदिर के लिए ले जाया जा रहा है. इसके लिए 106 चक्का वाले विशेष ट्रक का इस्तेमाल किया गया. इसकी ढुलाई के दौरान रास्ते में पड़ने वाले व पुलों को विशेष रूप से मजबूत किया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

world's largest Shivalinga Darshan: दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग सिवनी पहुंच चुका है. शहर में ये खबर फैलते ही इस विशालकाय शिवलिंग को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. बताया जा रहा है कि ये शिवलिंग 2 लाख 10 हजार किलो वजनी है और एक ही पत्थर से बनाया गया है. वहीं, इसकी ऊंचाई 33 फीट यानी लगभग तीन मंजिला इमारत के बराबर है. साथ ही, इस विशालकाय शिवलिंग में 1008 छोटे शिवलिंग भी बनाए गए हैं.

यह शिवलिंग तमिलनाडु के महाबलीपुरम जिले से बिहार के चंपारण जिले में स्थित निर्माणाधीन विराट रामायण मंदिर के लिए ले जाया जा रहा है. इसके लिए 106 चक्का वाले विशेष ट्रक का इस्तेमाल किया गया. इसकी ढुलाई के दौरान रास्ते में पड़ने वाले व पुलों को विशेष रूप से मजबूत किया जाता है.

दर्शन करने के लिए उमड़े श्रद्धालु

विशाल शिवलिंग का दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं ने कहा कि इस प्रकार के शिवलिंग को बहुत पवित्र माना जाता है. विराट रामायण मंदिर में स्थापित होने के बाद यह शिवलिंग न केवल मंदिर की शोभा बढ़ाएगा, बल्कि रामायण काल की पूरी कहानी भी दर्शाएगा. सोमवार की दोपहर यह सिवनी पहुंचा, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे. बताया जा रहा है कि मंगलवार को यह अपने अगले गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगा.

यह भी पढ़ें-  Illegal Sand Mining: एमपी में रेत माफिया बेलगाम, रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एसडीएम की गाड़ी को मारी टक्कर; बाल-बाल बचे अधिकारी

Advertisement

ट्रक ड्राइवर आलोक सिंह ने बताया कि ये मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि ये इस शिवलिंग के परिवहन की जिम्मेदारी मुझे मिली है. हालांकि, इसे ले जाना किसी चुनौती से कम नहीं है. दरअसल, यह 2 लाख 10 हजार किलो का बहुत ही वजनी शिवलिंग है. लिहाजा, रास्ते में पड़ने वाले पुल-पुलियों पर डर बना रहता है. हालांकि, तमिलनाडु से सुरक्षित यहां तक पहुंच चुका हूं. उम्मीद है कि भोलेनाथ की कृपा से छपरा के रामायण मंदिर तक मंगलवार को पहुंच जाऊंगा.

CG Coal Scam: जयचंद कोसले के खिलाफ 1,000 पेज का चालान कोर्ट में पेश, 570 करोड़ के घोटाले का है आरोप

Advertisement
Topics mentioned in this article