World Cheetah Day : कुनो में अब आप भी कर सकेंगे अग्नि और वायु का दीदार, खुले में भरेंंगे रफ्तार

World Cheetah Day Special : अग्नि और वायु बाड़े की कैद से आजाद कर दिए गए हैं. अब श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क में आने वाले पर्यटक इनका सरलता से दीदार कर सकेंगे. आज विश्व चीता दिवस (World Cheetah Day 2024) के मोके पर कुनो प्रबंधन ने बाड़े की कैद से खुले जंगल मे रफ़्तार भरने के रिलीज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
World Cheetah Day : कुनो में अब आप भी कर सकेंगे अग्नि और वायु का दीदार, भरेंंगे रफ्तार.

Kuno National Park News : मध्य प्रदेश के श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क में घूमने आने वाले पर्यटक अब जंगल सफारी के दौरान चीतों का दीदार कर सकेंगे. चीता स्टेयारिंग कमेटी के सदस्यों की बैठक में हुई रायशुमारी के बाद कमेटी ने दो चीतों को खुले जंगल में छोड़े जाने की सहमति जारी की, जिसके बाद लंबे समय से कुनो के बड़े-बाड़े में बंद चीतों में से अग्नि और वायु नाम के दो नर चीतों को बुधवार को विश्व चीता दिवस (World Cheetah Day 2024) के मौके पर कुनो प्रबंधन ने बाड़े की कैद से खुले जंगल में रफ़्तार भरने के लिए रिलीज किया है.

सफलता पूर्वक बाड़े से खुले जंगल में छोड़ा

कुनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने दोनों सगे भाई नर चीते अग्नि और वायु को पारोन्द वन रेंज इलाके में सफलता पूर्वक बाड़े से खुले जंगल में छोड़ा. अब अहेरा गेट की ओर से कुनो नेशनल पार्क में आने वाले पर्यटक दोनों चीतों को जंगल सफारी के दौरान आसानी से देख पाएंगे. दोनों नर चीते अग्नि और वायु को खुले जंगल में रिलीज करने से पहले चीता विशेषज्ञयों ने उनका मेडिकल चेकअप किया गया, जिसमे दोनों पुरी तरह स्वस्थ और फिट पाए गए. तो वहीं, कुनो पार्क प्रबंधन ने विश्व चीता दिवस के मोके पर कुनो में लाए गए चीते की शिफ्टिंग से लेकर उनकी मॉनिटिंग पर बनायी गई एक शॉट मूवी को भी जारी किया है.

Advertisement

दो नर चीते कैद से हुए आजाद

कुछ महीनों पहले भी पर्यटकों के दीदार के लिए कुछ चीतों को कुनो नेशनल पार्क के खुले जंगल मे छोड़ा गया था, लेकिन कुछ सुरक्षा कारणों के चलते चीतों को जंगल से वापस बाड़े में लाकर रखा गया था, और अब आज विश्व चीता दिवस के मौके पर चीता स्टेयरिंग कमेटी की बैठक मे चीतों को एक-एक करके बाड़े की कैद से खुले जंगल में आजादी की दौड़ लगाने के फैसले पर सहमती बनी, ओर कमेटी ने पर्यटकों को चीतों का दीदार करने के लिए पहले अग्नि ओर वायु नाम के दो नर चीतों को खुले जंगल में रिलीज करने की हरी झंडी कुनो प्रबंधन को दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 4 New Dam: सतना में बनेंगे चार नए बांध, 3 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि उगलेगी सोना, जल्द शुरू होगा सर्वे

Advertisement

12 नन्हे शावक और 10 बड़े शावक हैं

अब पर्यटक चीतों का दीदार कर सकेंगे.दो चीतो को खुले जंगल में छोड़ने के बाद अब कुनो के बाड़े में 12 नन्हे शावक और 10 बड़े शावक हैं. कुनो के सूत्रों की माने तो आने वाले दिनों में पर्यटन को बढ़ा देने के लिए कुछ ओर चीतों को बाड़े से निकालकर खुले जंगल की सैर के लिए रिलीज किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- UPSC की तैयारी करते-करते खोल ली "यूपीएससी सब्जीवाला" दुकान, यहां काम करते हैं 10 प्रतिभागी