विश्व चैंपियन क्रांति गौड़ के घर डबल खुशियां, Thar खरीदी, पिता ने ज्वॉइन की पुलिस की नौकरी, ये गाड़ी खरीदने का है सपना

Kranti Goud New Thar: विश्व चैंपियन क्रिकेटर क्रांति गौड़ ने 24 जनवरी को थार खरीदी है. सबसे बड़ी बात यह है कि जिस दिन क्रांति ने गाड़ी खरीदी, उसी दिन उनके पिता मुन्नालाल गौड़ ने पुलिस लाइन छतरपुर में आमद देकर दोबारा नौकरी ज्वॉइन की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

World champion Kranti Goud: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की रहने वाली विश्व चैंपियन क्रिकेटर क्रांति गौड़ के परिवार में डबल खुशियों आई हैं. एक तरफ क्रांति गौड़ ने महिंद्रा थार खरीद ली है, वहीं दूसरी दूसरी ओर उनके पिता मुन्नालाल गौड़ की करीब 14 साल बाद पुलिस सेवा में वापसी हुई है. उन्हें तैनाती भी मिल गई है. 

जानकारी के अनुसार, विश्व चैंपियन क्रिकेटर क्रांति गौड़ ने 24 जनवरी को महिंद्रा कंपनी की थार गाड़ी खरीदी है. उन्होंने बताया कि थार उनकी एक ड्रीम कार थी, जिसे खरीदकर वे बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि अब उनका सपना BMW खरीदने का है. सबसे बड़ी बात यह रही है कि जिस दिन क्रांति गौड़ ने थार खरीदी उसी दिन यानी 24 जनवरी को उनके पिता मुन्नालाल गौड़ ने पुलिस लाइन छतरपुर में आमद देकर दोबारा नौकरी ज्वॉइन की. इसके अगले दिन 25 जनवरी को वे वर्दी लेने के लिए सागर रवाना हो गए.  

2012 में निलंबित हुए थे 

ASP छतरपुर IPS आदित्य पटले ने बताया कि इंटरनेशनल खिलाड़ी क्रांति गौड़ के पिता मुन्नालाल गौंड़ ने 24 जनवरी को पुलिस लाइन में आमद दी है. अब एसपी द्वारा डिस्ट्रीब्यूशन कर उनकी नई तैनाती की जाएगी. IPS आदित्य पटले ने बताया कि मुन्नालाल गौंड़ का वर्ष 2012 में सस्पेंशन हुआ था, जिसके बाद से वे सेवा से पृथक चल रहे थे.

No Vote, No Road: वोट नहीं तो रोड़ नहीं... देवास में यह सच हो गया, सरपंच यशोदा ने सड़क बनवाई, बीच में एक घर छोड़ा, देखें तस्वीरें  

Advertisement

जिला बदला, पर जिंदगी नहीं; जानिए जंगल में 'कैद' सोनहरी की कहानी