Women's ODI World Cup 2025: क्रांति गौड़ के गांव में जारी दुआओं का दौर, भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच है महामुकाबला 

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. Women's ODI World Cup 2025, India vs South Africa final में पूरे देश की निगाहें टीम इंडिया पर टिकी हैं. छतरपुर के घुवारा नगर में भारतीय खिलाड़ी क्रांति गौड़ के लिए विशेष पूजा और दुआएं की जा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Women's ODI World Cup 2025: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. पूरे देश की निगाहें इस ऐतिहासिक मैच पर टिकी हैं. हर कोई चाहता है कि टीम इंडिया इस बार खिताब अपने नाम करे. नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच को लेकर पूरे देश में उत्साह और जोश का माहौल है.

छतरपुर के घुवारा में विशेष आयोजन

छतरपुर जिले के घुवारा नगर में भी आज का दिन किसी त्यौहार से कम नहीं है. यहां लोगों ने टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष पूजा और दुआएं कीं. नगर के सैकड़ों लोग एकजुट होकर मैच देखने की तैयारी में जुटे हैं. खास बात यह है कि इस उत्सव का कारण सिर्फ भारत का फाइनल नहीं, बल्कि इस टीम में घुवारा की बेटी क्रांति गौड़ का शामिल होना भी है.

गांव की बेटी पर गर्व

घुवारा की रहने वाली क्रांति गौड़ भारतीय टीम का हिस्सा हैं और पूरे क्षेत्र के लोग उन पर गर्व महसूस कर रहे हैं. गांव के लोग टीवी और मोबाइल पर मैच देखकर अपनी बेटी के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्रांति की मेहनत और संघर्ष आज हर लड़की के लिए प्रेरणा है. उनकी सफलता ने छोटे शहरों की बेटियों को यह भरोसा दिया है कि अगर हौसला हो, तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रहता.

मैदान पर रोमांच, भारत ने दिया 299 का लक्ष्य

फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 298 रन बनाए. शेफाली वर्मा ने 87 और दीप्ति शर्मा ने 58 रनों की बेहतरीन पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 86 रन पर नाबाद हैं, जबकि अनेरी डेरेकसन 25 रन पर खेल रही हैं. साउथ अफ्रीका ने 36 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बना लिए हैं. मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है और दर्शकों की धड़कनें तेज हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- सुनीता का सरेंडर! 14 लाख की ईनामी नक्सली ने त्यागे हथियार, 19 की उम्र में थामा था माओवादियों का हाथ

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, अमनजोत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर.

Advertisement

साउथ अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्ज, सुने लुस, मारिजान कैप, अनेरी डेरेकसन, अनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नदिन डी क्लार्क, आयाबोंगा खाका, नॉन्कुलुलेको मलाबा.

जीत की उम्मीद और देश की दुआएं

भारत के हर कोने से टीम इंडिया के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं. घुवारा नगर में लोग एकजुट होकर “भारत जीतेगा” के नारे लगा रहे हैं. हर किसी को उम्मीद है कि इस बार कप भारत के हाथों में होगा और देश की बेटियां इतिहास रचेंगी. क्रांति गौड़ का यह सफर न केवल उनके गांव के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा बन गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- CG News: तंत्र-मंत्र के जरिए एक लाख से 100 करोड़ बनाने चला था शख्स, पूजा में बैठते ही हो गया कांड !