MP News in Hindi : शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में अब जंगल की सैर करवाने की जिम्मेदारी महिलाओं ने संभाल ली है. इन महिलाओं को पर्यटन मित्र के रूप में गाइड की भूमिका दी गई है. यह महिला गाइड्स पर्यटकों को जंगल के रोमांचक सफर पर ले जाती हैं और टाइगर की मांद तक पहुंचाकर जंगल का अनुभव साझा करती हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश वन विभाग ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को गाइड के रूप में तैयार किया है. सात महिलाओं की यह टीम बारी-बारी से पर्यटकों को जंगल सफारी के लिए लेकर जाती है. ये महिलाएं जंगल के हर रास्ते की जानकारी रखती हैं और पर्यटकों को सुरक्षित सफर करवाने के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित हैं. शिवपुरी की ये महिला टीम ऐसी है जो अब पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनती दिखाई दे रही है. इनकी मेहनत और हौसले ने उन्हें पर्यटन मित्र के रूप में नई पहचान दी है. ये पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही जंगल सफारी में नई मिसाल पेश कर रही है.
खास ट्रेनिंग से बनीं पर्यटन मित्र
इन महिलाओं को गाइड बनने से पहले वन विभाग ने विशेष ट्रेनिंग दी. ट्रेनिंग में महिलाओं को जंगल के रास्तों की जानकारी, जानवरों के व्यवहार, और जीपीएस डिवाइस के इस्तेमाल के बारे में सिखाया गया. साथ ही आपात स्थिति से निपटने के लिए भी तैयार किया गया.
टाइगर सफारी में हर दिन नया रोमांच
ये महिला गाइड्स हर रोज पर्यटकों को टाइगर सफारी के लिए ले जाती हैं. जंगल में घूमते हुए जब टाइगर नजर आता है तो पर्यटकों के साथ ये गाइड्स भी रोमांच महसूस करती हैं. जंगल की चुनौतियों का सामना करते हुए ये महिलाएं अपने काम को बखूबी निभा रही हैं.
ये भी पढ़ें :
• खाते में नहीं पहुंचा महतारी वंदन योजना का पैसा? फौरन करें ये काम
• महिलाओं के लिए सरकार ने खोला खजाना, महतारी वंदन योजना के लिए 5500 करोड़ मंजूर
प्रियंका ने बताया अपना अनुभव
महिला गाइड्स में शामिल प्रियंका चतुर्वेदी ने हमसे बताया कि शुरुआत में जंगल के रास्तों को याद रखना मुश्किल था. लेकिन रोजाना काम करने से अब पूरा जंगल उनके दिमाग में बस गया है. अब वे बिना भटके पर्यटकों को सही जगह तक ले जाती हैं. ये महिला टीम हर रोज जंगल के खतरनाक जानवरों का सामना करती है. लेकिन फिर भी देखिए बिना डरे कैसे पर्यटकों को सुरक्षित सफर करवाने का काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें :
• 'साबुन' ने बदली MP के इस जिले की किस्मत, अब यहां के लोग पूरे देश में हुए मशहूर