पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन बोलीं- ''नारी शक्ति वंदन बिल महिलाओं के त्याग को रेखांकित करता है''

Women Reservation Bill: सांसद और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने 'महिला आरक्षण बिल' का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि समान अधिकार पर जब भी बात होती थी मैं कहती थी कि कौन किसको अधिकार देगा. सभी समान हैं. प्रकृति ने सभी को समान बनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने महिला आरक्षण बिल का स्वागत किया
इंदौर:

संसद में नारी शक्ति वंदन विधेयक पेश किए जाने पर प्रसन्नता जताते हुए लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मंगलवार यानी 19 सितंबर को कहा कि यह प्रस्तावित कानून देश की महिलाओं के त्याग और क्षमताओं को रेखांकित करता है. इस विधेयक में संसद के निचले सदन, राज्य विधानसभाओं और दिल्ली विधानसभा में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण प्रदान करने का प्रावधान हैं.

'नारी शक्ति वंदन विधेयक' नाम दिया जाना बढ़िया कदम है: पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन

लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इंदौर में ‘‘पीटीआई-भाषा'' से कहा कि इतिहास बताता है कि भारतीय महिलाओं ने समाज के लिए बहुत त्याग और योगदान किया है. नारी शक्ति वंदन विधेयक महिलाओं के त्याग और क्षमता को रेखांकित करता है. पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक को 'नारी शक्ति वंदन विधेयक' नाम दिया जाना भी बढ़िया कदम है.

ये भी पढ़े: MP News: CM चौहान 21 को करेंगे आदि शंकराचार्य की 108 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण

नारी शक्ति वंदन विधेयक पास होने के बाद महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी

उन्होंने कहा कि मेरे मन में हमेशा यही भावना रही है कि एक मनुष्य के रूप में महिला और पुरुष बराबर हैं. ऐसे में कोई व्यक्ति स्त्री को कुछ देने वाला भला कौन होता है? महाजन ने आगे कहा कि लोकसभा और विधानसभाओं के फैसलों में महिलाओं की भागीदारी बढ़नी आवश्यक है और नारी शक्ति वंदन विधेयक के कानून बनने के बाद इस दिशा में खासी मदद मिलेगी.

ये भी पढ़े: Bilaspur: विश्वकर्मा विसर्जन के दौरान युवक की चाकू गोदकर हत्या, 3 घायल