शिवपुरी में हंगामा, मृतक की पत्नी ने खुद के ऊपर उड़ेल लिया पेट्रोल, तो खूब मचा बवाल 

 Shivpuri Demonstration : शिवपुरी में एसपी ऑफिस के बाहर एक महिला और उसके परिजन धरना दे रहे थे. लेकिन सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब महिला ने खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की.  महिला का आरोप है कि उसके पति की हत्या की गई थी.वहीं, पुलिस ने कहा- आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास तेज कर दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शिवपुरी में हंगामा, मृतक की पत्नी ने आत्मदाह का किया प्रयास, उड़ेल लिया पेट्रोल.

MP Crime News : एमपी के शिवपुरी में सोमवार को महिला और उसके परिजन एसपी ऑफिस के बाहर सड़क पर  धरना दे रहे थे. इस दौरान मृतक की महिला ने खुद पर पेट्रोल डालकर खुदको जलाने की कोशिश की, जिससे हंगामा खड़ा हो गया.लोगों की भीड़ जुट गई. सड़क पर चल रहे इस हाईवोल्टेज ड्रामा को देख लोग ठहर गए. हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने और पुलिस के जवानों ने तुरंत बचाव कार्य में जुट गए, जिससे घटना टल गई. परिवार जनों के साथ मृतक की पत्नी का आरोप है कि उसके पति की हत्या की गई थी. पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है.

घटना की पड़ताल पर जुटी पुलिस

Advertisement

बता दें, बीते दिन मृतक युवक की मौत कुएं में गिरने की वजह से हुई थी. पुलिस इस घटना की जांच पड़ताल कर हकीकत पता करने की कोशिश कर रही है. इस मामले में धरना प्रदर्शन और महिला द्वारा खुद को आग के हवाले कर देने का घटनाक्रम चर्चा में है, जबकि पुलिस फिलहाल इस विषय में कुछ भी बोलने से बच रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- यहां पहाड़ ढहने पर निकला अरबों का खजाना, लूटने के लिए टूट पड़े लोग, वीडियो में देखें पूरा नजारा

Advertisement

पुलिस की कार्रवाई से परिजन संतुष्ट नहीं

इस मामले पर पुलिस का यह कहना है कि उसने आरोपियों के खिलाफ कानूनी धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं. पुलिस अधीक्षक दफ्तर के बाहर महिला के द्वारा खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश के बाद ये मामला चर्चा में आ गया. फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाई से परिजन संतुष्ट नहीं हैं. यही वजह है कि वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर लगातार धरना प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- एम्स के रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा, मोबाइल की लत से बच्चों में हो रही है ये गंभीर बीमारी

Topics mentioned in this article