ऐसी दोस्ती से सावधान : पहले महिला ने युवक को प्रेम जाल में फंसाया, फिर बनाया बंधक, मांगी 12 लाख की फिरौती

Crime News : फेसबुक पर यदि आप भी किसी अनजाने शख्स से दोस्ती करने जा रहे हैं, उनसे मिलने का प्लान बना रहे हैं, तो थोड़ा सावधान रहिएगा. क्योंकि हरदा का एक किसान फेसबुक पर महिला से दोस्ती करके अब पछता रहा है. जानें मामला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Crime News :  मध्य प्रदेश के धार जिले से एक हनी ट्रैप जैसे मामले की खबर सामने आई है, जिसमें फेसबुक पर दोस्ती कर हरदा के किसान कपिल जाट को फंसाया गया. जानकारी के मुताबिक, महिला ने पहले युवक से दोस्ती की, फिर उसे धार बुलाकर अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर बंधक बना लिया. डरा-धमकाकर 12 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. फरियादी की शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने कपिल जाट और उसके साथी राजेंद्र चौहान को अपने जाल में फंसाकर 10 से 15 लाख रुपये की मांग की. आरोपियों ने दोनों को कई घंटे तक बंधक बनाकर बैठाए रहे. इस मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार किए गए ये आरोपी 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कीर्ति शर्मा, सुभदीप यादव, अनिल सोनी, सोनू सोनी, आकाश खत्री और राजू खत्री शामिल हैं. कोतवाली थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.  इस मामले में पुलिस की तत्परता और कार्रवाई ने एक बड़े अपराध को होने से पहले ही रोक दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने फेसबुक पर युवक से दोस्ती कर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और बाद में बंधक बनाकर लाखों रुपये की मांग की.

Advertisement

व्यक्तिगत जानकारी साझा करने बचें 

इस घटना ने समाज में फेसबुक और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के प्रति एक बार फिर से ध्यान आकर्षित किया है. लोगों को सतर्क रहकर सोशल मीडिया पर दोस्ती करने और अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने में सावधानी बरतनी चाहिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें- CG Top News : नान घोटाले में पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा को झटका, साय ने पूरे कैबिनेट के साथ लगाई कुंभ में डुबकी, पढ़ें राज्य की बड़ी खबरें

Advertisement

सतर्कता बरतने की जरूरत

इस प्रकार की घटनाओं से यह स्पष्ट हो जाता है कि सोशल मीडिया का गलत उपयोग कर अपराधी किस प्रकार निर्दोष लोगों को अपना शिकार बना सकते हैं. पुलिस की त्वरित कार्रवाई और अपराधियों की गिरफ्तारी ने इस घटना को और अधिक गंभीर परिणामों से बचा लिया. उम्मीद है कि इस मामले से सभी लोग सबक लेंगे और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए और अधिक सतर्कता बरतेंगे.

ये भी पढ़ें- सकुशल घर पहुंचा 'शिवाय', आतिशबाजी और पुष्प वर्षा के साथ हुई अगवानी, CM ने की इनकी तारीफ