साहब! मेरी बेटी का ब्रेन वॉश कर दिया, उसे बचा लो... छतरपुर में SP दफ्तर पहुंची मां ने लगाई गुहार

छतरपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां अपनी बेटी की तलाश में दर-दर भटक रही है. महिला का आरोप है कि उसकी बेटी, जो एक वकील के अंडर में काम करती थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक मां दर-दर भटककर अपनी बेटी की तलाश कर रही है, लेकिन उसको ढूंढ नहीं पा रही है. परेशान होकर मां रोते हुए एसपी दफ्तर (Chhatarpur SP Office) पहुंची. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से अपनी वकील बेटी को तलाशने के लिए गुहार लगाई.

खजुराहो की रहने वाली महिला ने जन-सुनवाई में एसपी से मदद मांगी है. उन्होंने आवेदन में बताया कि उसकी बेटी अदालत में एक वकील के अंडर में काम करती थी, लेकिन उस वकील ने उसका ब्रेन वॉश कर दिया, जिससे वह उसे पहचानने से इनकार कर रही है.

महिला ने आरोप लगाया कि वकील उसकी बेटी को चार महीने से किसी जगह पर रखे हुए है, जिस कारण वह उससे मिल नहीं पा रही है. इसलिए पुलिस उसे तलाश कर उनके हवाले कर दे. वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि इस युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज है. पुलिस जांच कर रहे ही.

नोट- यह खबर अपडेट की जाएगी...

Topics mentioned in this article