छत पर सो रही महिला की हत्या, शव नीचे फेंका; पोते-पोतियों ने देखा खौफनाक मंजर तो डर से छिपीं

Woman Murder in Ratlam: रतलाम जिले के रावटी थाना क्षेत्र के भीमपुरा बेतिया गांव में 48 वर्षीय नानीबाई की हत्या कर दी गई. वह अपने घर की छत पर पांच पोते-पोतियों के साथ सो रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP News in Hindi: रतलाम जिले के रावटी थाना क्षेत्र के भीमपुरा बेतिया गांव में आधी रात को एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. दो हमलावर धारदार हथियार लेकर घर की छत पर सो रही महिला पर टूट पड़े, वार करने के बाद उसे छत से नीचे फेंक दिया. घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है.

जानकारी के अनुसार, 48 वर्षीय नानीबाई पति कैलाश भूरिया बुधवार-गुरुवार की रात अपने घर की छत पर पांच पोते-पोतियों के साथ सो रही थी. रात करीब एक बजे दो अज्ञात हमलावर धारदार हथियार लेकर छत पर पहुंचे और नानीबाई पर हमला कर दिया. हमलावरों ने पहले महिला से मारपीट की और फिर सिर पर वार करने के बाद उसे नीचे फेंक दिया.

गांव की महिला ने देखा शव

गांव की महिला धन्नाबाई ने गुरुवार सुबह घर के पास से गुजरते समय नानीबाई को मृत अवस्था में देखा और ग्रामीणों को सूचना दी. सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत बीड़ के सरपंच लालसिंह भूरिया सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया.

रावटी थाना पुलिस, एएसपी राकेश खाखा और एफएसएल अधिकारी डॉ. अतुल मित्तल ने मौके पर पहुंचकर जांच की. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया और बाद में परिजनों को सौंपा.

Advertisement

पोती ने बताया आंखों देखा खौफनाक मंजर

मृतका की 10 वर्षीय बड़ी पोती लक्ष्मी ने बताया कि रात में शोर सुनकर उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि एक व्यक्ति उसकी दादी का गला दबा रहा था और दूसरा धारदार हथियार से वार कर रहा था. यह देखकर वह डरकर घर के पीछे खेतों में छिप गई.

एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि नानीबाई के दो पुत्र और पति घटना के समय मजदूरी या अन्य काम से बाहर गए हुए थे. हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- एंबुलेंस चालक की क्रूरता से मासूम की मौत, बीमार बच्चे और परिजनों को रास्ते में उतारा; 7 किमी पैदल चला परिवार

Topics mentioned in this article