MP: पहले महिला का सिर काटा.. फिर पेड़ पर लटकाया, पति की खौफनाक वारदात देख परिवार के उड़े होश

MP Crime News: मध्य प्रदेश के सागर में घरेलू विवाद के बाद पति ने पत्नी की निर्मम हत्या कर ​सिर धड़ से अलग कर दिया और इसके बाद आरोपी पति कटा सिर लेकर घर से फरार हो गया. वहीं सुबह जब घर के अन्य सदस्यों की नींद खुली तो पति की खौफनाक वारदात देख परिवार के होश उड़ गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Crime News: मध्य प्रदेश के सागर के राहतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम टेहरा-टेहरी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी 65 साल की पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया. इतना ही नहीं आरोपी कटे सिर को लेकर जंगल में भाग गया और उसे पेड़ पर फेंक दिया. वहीं सुबह जब परिवार के बाकी सदस्यों की नींद खुली तो दहलीज पर बुजुर्ग महिला की सिर कटी लाश देखकर होश उड़ गए.

पत्नी का धड़ से अलग कर दिया सिर

बता दें कि आरोपी ने धड़ से सिर को अलग कर गांव के पास ज्वलादेवी मंदिर मार्ग पर स्थित पेड़ पर लटका दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही कटे हुए सिर की सर्चिंग शुरू की. जांच के दौरान सिर पेड़ से बरामद किया गया. वहीं घटना के बाद से ही आरोपी फरार है. अब तक हत्या का कारण सामने नहीं आ सका है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

महिला की सिर कटी लाश देखकर घर में मच गई चीख-पुकार

दरअसल, राहतगढ़ थाना क्षेत्र के टहरा-टहरी गांव निवासी राधारानी पत्नी खूबचंद लल्ले साहू (65 साल) की हत्या कर दी गई. सुबह जब परिवार के अन्य सदस्यों की नींद खुली तो दहलीज और कमरे के बीच दरवाजे के पास राधारानी मृत अवस्था में पड़ी थी और धड़ से सिर गायब था. हालांकि परिजनों ने उनके कपड़ों से पहचाना.

जानकारी के अनुसार, महिला की सिर कटी लाश देखकर घर में चीख-पुकार मच गई, तभी पता चला कि मृतका का बुजुर्ग पति घर में नहीं है. मामले में पुलिस आशंका जता जा रही है कि पति खूबचंद ने ही विवाद के बाद सोते समय पत्नी का धारदार हथियार से गला काट दिया. कटा सिर लेकर वो फरार हो गया है.

Advertisement

जंगल में पेड़ पर लटकता मिला कटा सिर

पुलिस के अनुसार, टेहरा-टहरी गांव के पास ही जंगल लगा हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की दो टीमों ने आसपास के इलाके में सर्चिंग शुरू कर दी थी. दोपहर में पुलिस को मृतका राधारानी का कटा सिर जंगल में एक पेड़ पर लटका हुआ मिला. 

ये भी पढ़े: मोहन सरकार को मिली मोहलत, हाई कोर्ट में पेश की जंगली हाथियों को कंट्रोल करने वाले विशेषज्ञों की सूची

Advertisement
Topics mentioned in this article