जानलेवा बना सेल्फी का शौक, परिवार के साथ शादी की सालगिरह मनाने गई महिला के साथ हादसा, गई जान

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दुखद घटना हुई जहां एक महिला की नर्मदा नदी में गिरने से मौत हो गई. वह अपने परिवार के साथ पिकनिक पर थी और सेल्फी लेते समय उसका पैर फिसल गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Hindi News: हम हर खुशी के पल को अब सेल्फी लेकर भी समेटने लगे हैं और सेल्फी लेने की आदत सभी को लग गई है. कभी-कभी ये आदत जानलेवा बन जाती है, ऐसे कई मामले सुनने को मिलते हैं. मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में भी कुछ ऐसा ही सामने आया है.

जबलपुर की खमरिया फैक्ट्री में कार्यरत आशीष गर्ग अपनी शादी की सालगिरह मनाने पत्नी स्वाति गर्ग और 10 वर्षीय बेटी के साथ न्यू भेड़ाघाट पहुंचे थे. घूमने के दौरान स्वाति गर्ग नर्मदा नदी के किनारे एक खतरनाक चट्टान पर खड़े होकर सेल्फी ले रही थीं. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे नर्मदा के तेज बहाव में जा गिरीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

जब बेटी को मां के पास छोड़ने पहुंची तभी...

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना से कुछ देर पहले आशीष गर्ग ने पत्नी और बेटी के साथ फोटो खिंचवाई थी. इसके बाद वे बेटी को पास में खड़ी अपनी मां के पास छोड़ने के लिए कुछ ही दूरी पर पहुंचे थे. तभी अचानक शोर सुनाई दिया. आशीष जब दौड़कर वापस आए तो देखा कि उनकी पत्नी स्वाति नर्मदा नदी में गिर चुकी थीं.

पुलिस ने निकाला शव नदी से बाहर

सूचना मिलने पर थाना तिलवारा पुलिस मौके पर पहुंची और स्वर्गद्वारी घाट के पास से महिला का शव बाहर निकलवाया. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

यह दर्दनाक हादसा एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि कैसे एक पल की लापरवाही और सेल्फी का जुनून एक खुशहाल परिवार की खुशियों को मातम में बदल देता है.

ये भी पढ़ें- सागर में लूट की बड़ी वारदात, गल्ला व्यापारी के मुनीम की आंखों में मिर्ची झोंककर लूटे 14 लाख

Advertisement