नवरात्रि पर छाया मातम! गरबा करते-करते थम गई सांसें, महिला की हार्ट अटैक से गई जान

Heart Attack Death: नवरात्रि के दौरान मध्य प्रदेश के धार जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां गरबा करते समय एक महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान जयश्री पाटीदार (28) के रूप में हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Death by Heart Attack: नवरात्रि में गरबा की धुन पर खुशी से थिरक रही महिला की दिल की धड़कन अचानक से थम गई. इस दौरान उत्सव का माहौल एक दम से मातम में बदल गया. धार जिले के मंदिर में सोमवार रात गरबा करते समय एक महिला अचानक से गिर गई और मौत हो गई. परिजनों ने मंगलवार को उसका अंतिम संस्कार किया. मामला धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के गुलझरा गांव का है.

जानकारी के अनुसार, गुलझरा गांव के राम मंदिर में सोमवार रात लगभग 9:30 बजे गरबा उत्सव चल रहा था, जहां जयश्री पाटीदार (28) भी गरबा कर रही थी. कुछ देर तक नृत्य करने के बाद वे असहज महसूस करने लगीं और कुर्सी पर बैठ गईं. अचानक ही उन्हें साइलेंट हार्ट अटैक आया और वे गिर पड़ीं. परिजन तत्काल उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है. कम उम्र में हृदयाघात से मौत की खबर ने समाज में चिंता की लहर फैला दी है. लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर युवा वर्ग में हृदय रोग के मामले क्यों तेजी से बढ़ रहे हैं.

क्या कह रहे विशेषज्ञ

हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित पाटीदार  और विष्णु पाटीदार MD मेडिसिन का कहना है कि युवाओं में अचानक हार्ट अटैक के बढ़ते मामले हमारी खराब जीवनशैली का नतीजा हैं. आजकल लोग खाने-पीने पर ध्यान नहीं देते, तनावग्रस्त रहते हैं, समय पर सोते नहीं और नशे की लत भी बढ़ रही है. यही आदतें दिल की बीमारियों को न्योता देती हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Video: पति के साथ गरबा कर रही 19 साल की युवती को आया हार्ट अटैक, मौत, 4 महीने पहले ही हुई थी शादी 

डॉ. पाटीदार ने सलाह दी कि यदि किसी को हृदय से जुड़ा कोई भी लक्षण महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए और उपचार में लापरवाही नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से बचना चाहिए, नियमित रूप से 30 से 40 मिनट पैदल चलना चाहिए और हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करनी चाहिए. साथ ही जिम में भारी एक्सरसाइज से बचना चाहिए और किसी भी असामान्यता की स्थिति में डॉक्टर से परामर्श लेना अनिवार्य है.

Advertisement

जयश्री की अचानक मौत ने नवरात्रि के उल्लास के बीच लोगों को यह सीख दी है कि स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही कभी भी घातक साबित हो सकती है.