Mauganj News: पेटी के अंदर पड़ा मिला महिला का जला हुआ शव, मौत के कारण को लेकर संदेह

MP News: मऊगंज में महिला की संदिग्ध मौत के मामले में तूल पकड़ लिया है. घर के अंदर पेटी का जला मिलना और महिला का भी जलकर मौत होना कई सवाल खड़े कर रहा है. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मऊगंज में महिला की जलकर मौत

Murder of MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मऊगंज (Mauganj) क्षेत्र की वरया पंचायत में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान देवकली सोंधिया (50 वर्ष) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, महिला आग की चपेट में आ गई थी इसलिए उसकी मौत हो गई. घटनास्थल पर मिली परिस्थितियों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

ग्रामीणों ने मौत के मामले में कही ये बात

ग्रामीणों के अनुसार, घटना के वक्त घर के अंदर रखी कपड़े रखने वाली पेटी जली हुई मिली. हैरानी वाली बात ये थी कि पेटी बंद थी, फिर भी उसके अंदर जलने के निशान पाए गए. यह तथ्य पूरी घटना को गंभीर बना रहे हैं, क्योंकि सामान्य स्थिति में पेटी के अंदर आग लगना संभव नहीं माना जाता है.

ये भी पढ़ें :- दहेज के लिए पहले गर्म चिमटे से दागा, मन नहीं माना तो कोल्ड ड्रिंक में मिलाया जहर, गंभीर हालत में दिल्ली रेफर

पुलिस कर रही जांच

घटना की सूचना मिलते ही मऊगंज पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह दुर्घटना है, आत्महत्या या हत्या है. स्थानीय लोगों में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं. कई लोग मानते हैं कि घर खपरैल का बना होने के कारण आग ऊपर से लगी, लेकिन पेटी के भीतर आग लगना रहस्य को और गहरा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MLB कॉलेज के 75 लाख के कंप्यूटर कहां? विश्व बैंक ने भेजी थी रकम; PMO के संज्ञान से हड़कंप

Topics mentioned in this article