जमीन विवाद में महिला से 15 लोगों ने की मारपीट, मां और नौकर को भी नहीं बख्शा

Sagar Land Dispute: मध्य प्रदेश के सागर जिले में जमीन विवाद में एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. खमरिया गांव में गुरुवार को एक जमीनी विवाद को लेकर जमकर बवाल हुआ. आरोप है कि 15 लोगों ने महिला संगीता सिंह पर हमला किया, उनकी मां ममता दांगी और नौकर मयंक साहू को भी पीटा. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Sagar News: मध्य प्रदेश के सागर जिले में जमीन विवाद में महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. रहली थाना क्षेत्र के खमरिया गांव में गुरुवार को एक जमीनी विवाद को लेकर जमकर बवाल हुआ. खेत पर बाउंड्री बनवा रही महिला के साथ उसके परिजनों ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि उसकी मां और नौकर पर भी हमला कर दिया. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, प्रार्थिया संगीता सिंह (पिता स्वर्गीय बलवंत सिंह दांगी, उम्र 49 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 2 खमरिया रोड, हाल निवासी मनोरमा कॉलोनी, थाना गोपालगंज, सागर ने रहली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गुरुवार 13 जून को अपने खमरिया स्थित खेत पर बाउंड्री निर्माण कार्य करवा रही थीं. उन्होंने इसकी सूचना पूर्व में पुलिस को भी दी थी. 

Advertisement

15 लोगों ने किया हमला

पीड़िता ने बताया कि करीब 15 लोगों ने उन पर हमला किया. दोपहर करीब 3:45 बजे उसके परिवार के पूरन दांगी, प्रताप दांगी, संध्या दांगी, रोशनी दांगी, नीतू दांगी, प्रवेशरानी दांगी, प्रभारानी दांगी, राधा दांगी, जितेंद्र दांगी, सोहन दांगी, अनूप दांगी, रश्मि दांगी, रघु दांगी, अंश दांगी और सीताराम गुप्ता मौके पर पहुंचे और जमीनी विवाद को लेकर गाली-गलौच करने लगे. संगीता ने विरोध किया तो प्रवेशरानी और नीतू दांगी ने उसे जमीन पर पटक दिया और सभी ने मिलकर लात-घूंसों और पत्थरों से हमला कर दिया. इस हमले में संगीता को हाथ, कंधे, नाक, सिर और गालों में गंभीर चोटें आईं. 

Advertisement

मां और नौकर को भी नहीं छोड़ा, डायमंड लॉकेट और मोबाइल छीना

संगीता ने बताया कि जब उसकी मां ममता दांगी उसे बचाने आईं तो पूरन दांगी ने लाठी से उनकी भी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उन्हें हाथ, कंधे, सिर और घुटनों पर चोटें आईं. वहीं, बचाव में आए घरेलू नौकर मयंक साहू को भी आरोपियों ने पीटा, जिससे उसकी कमर और कलाई में चोट आई. 

Advertisement

पीड़िता ने बताया कि इस झड़प के दौरान महेंद्र नामक युवक ने उसके गले से डायमंड का लॉकेट और मोबाइल (सैमसंग कंपनी) छीन लिया और मौके से फरार हो गया. जाते-जाते हमलावरों ने धमकी दी कि यदि दोबारा जमीन पर आए तो जान से खत्म कर देंगे. 

घायल अवस्था में संगीता सिंह अपनी मां ममता दांगी और नौकर मयंक साहू के साथ थाना रहली पहुंची और लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.