अश्लील इशारे कर देता है धमकी, प्राइवेट अस्पताल के संचालक पर महिला ने लगाए संगीन आरोप

Crime : वहीं, रमीज अली ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि ये मामला पार्टनरशिप तोड़ने और ब्लैकमेलिंग से जुड़ा है. उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अश्लील इशारे कर देता है धमकी, प्राइवेट अस्पताल के संचालक पर महिला के संगीन आरोप

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जिले के स्वास्तिक अस्पताल के संचालक रमीज अली और एंबुलेंस ड्राइवर मुश्ताक खान के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ है. अस्पताल की चार महिला कर्मचारियों ने देहात थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इन महिला कर्मचारियों का आरोप है कि वे पिछले 9 महीनों से अस्पताल में काम कर रही थीं. इस दौरान अस्पताल संचालक और एंबुलेंस ड्राइवर उनके साथ अभद्र भाषा में बात करते थे और अश्लील इशारे करते थे. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो नौकरी से निकालने और जान से मारने की धमकी दी गई.

4 महीने से सैलरी भी नहीं मिली

महिलाओं का कहना है कि उन्हें चार महीने की सैलरी भी नहीं दी गई. महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने रमीज अली और मुश्ताक खान के खिलाफ छेड़छाड़ की FIR दर्ज की है. ASI गणेश रघुवंशी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई

Advertisement

• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे

वहीं, रमीज अली ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि ये मामला पार्टनरशिप तोड़ने और ब्लैकमेलिंग से जुड़ा है. उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया है. इस घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद

• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार

Topics mentioned in this article