Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के शिवपुरी में पालतू मवेशियों पर जंगली जानवर के हमले का एक और मामला सामने आया है. इस बार पालतू भेड़ों को निशाना बनाते हुए जंगली जानवर ने मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात में 30 से ज्यादा भेड़ों की मौत हुई है, जबकि आठ भेड़ घायल हो गई. जंगली जानवर के पालतू मवेशियों पर हमले का यह ताजा मामला शिवपुरी जिले के नरवर क्षेत्र में ठाटी गांव से सामने आया है. जानकारी में सामने आया है कि बीती रात किसी अज्ञात जंगली जानवर ने भेड़ों के बाड़े में घुस कर उत्पात मचाया और बाड़े में मौजूद भेड़ों को एक-एक कर मार डाला.
क्षेत्र में लगातार तेंदुए की मूवमेंट
इस इलाके में रहने वाले हरभजन बघेल ने बताया कि उसकी भेड़ रात को बाड़े में बंधी हुई थी इसी दौरान किसी जंगली जानवर ने हमला कर उन्हें मार डाला हमें तेंदुए पर शक है क्योंकि क्षेत्र में लगातार तेंदुए की मूवमेंट देखी जा रही है. इस घटना की जानकारी मिलते ही वन प्रशासन मौके पर पहुंचा और उसने घटना का जायजा लिया प्रशासन ने मौके पर मौजूद पैरों के निशान के बलबूते जंगली जानवर का पता लगाने की कोशिश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- MPHRC Issues Notice: दो बहनों से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग मामले में MPHRC ने भोपाल कमिश्नर को भेजा नोटिस
14 दिन में ये दूसरी बड़ी घटना
बताना जरूरी है कि अबसे कुछ दिन पहले भी जंगली जानवर ने एक भेड़ों के बाड़े पर हमला बोलते हुए 40 से ज्यादा भेड़ों को मौत के घाट उतार दिया था. यही नहीं पिछले कुछ दिनों से लगातार शिवपुरी और उसके आसपास के क्षेत्र में जंगली जानवरों के हमले की घटनाएं बढ़ गई है. पिछले 14 दिन में भेड़ों के मारे जाने की यह दूसरी बड़ी घटना है.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में जल का 'महासंकट'! सूख रही है अरपा, रुक रही हैं शादियां, भूख हड़ताल पर बैठ रहे लोग