Crime News: घर से नकदी और जेवर लेकर दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ हुई फरार, पति ने लगा दिया ये आरोप

MP Crime News: गुना जिले में दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई. पति ने शिकायत दर्ज कराते हुए उसपर गंभीर आरोप लगाए हैं. आइए आपको पूरे मामले की जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Wife runs with lover: गुना में दो बच्चों की मां अपने प्रेमी संग भाग गई

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) जिले के कोतवाली क्षेत्र के बूढ़े बालाजी के यहां से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई... वह अपने साथ पैसे और जेवर भी ले गई. उससे पहले पति ने अपनी ही पत्नी और उसके प्रेमी पर मारपीट व चोरी का आरोप लगाया है. पत्नी के प्रेमी के साथ आए साथियों पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. पीड़ित राहुल कुशवाह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती रात उसके घर में तोड़फोड़ की गई और विरोध करने पर उसके साथ लाठियों से मारपीट की गई.

पति ने लगाया मारपीट का आरोप

पति राहुल का दावा है कि इस घटना को उसकी पत्नी संगीता और उसके प्रेमी अभिषेक ने मिलकर अंजाम दिया है. पीड़ित के अनुसार, दोनों पहले भी उसके साथ मारपीट कर चुके हैं. लेकिन, इस बार संगीता ने सारी हदें पार कर दीं. मारपीट के बाद पत्नी ओर उसका प्रेमी घर से 25 हजार रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और कुछ कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए. राहुल ने बताया कि वह घटना के समय गली में बैठा था और आरोपियों को रोकने की कोशिश कर रहा था, लेकिन संगीता और अभिषेक घर की दीवार कूदकर भाग गए.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- वन कर्मी ने पहले गायब कर दी लाखों रुपये की तार फेंसिंग, फिर खुद ही दर्ज कराई फर्जी रिपोर्ट... जानें-पूरा मामला

Advertisement

जांच में लगी पुलिस

पीड़ित के बड़े भाई हेमराज कुशवाह ने भी कोतवाली में शिकायत दर्ज की है. इसमें उन्होंने आरोपियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- योजनाओं का हाल बेहाल... इस जिले के बैगा बस्ती में पीने के पानी की व्यवस्था ही नहीं! जानें-पूरा मामला

Topics mentioned in this article