पत्नी-साले और दमाद ने किए थे लाश के 6 टुकड़े, 3 गिरफ्तार; जघन्य हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश

Murder in Jabalpur: जमीन विवाद एक शख्स की हत्या कर दी. उसके बाद शरीर के छह टुकड़े कर दिया और फिर इकट्ठा कर प्लासिट्क में भरकर फेंक दिया. हत्याकांड में मतक की पत्नी, साला और दामाद शामिल रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jabalpur Crime News: जबलपुर जिले के गोहलपुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मामले को पूरी तरह सुलझा लिया है. यह हत्या न केवल पारिवारिक रंजिश का परिणाम थी, बल्कि उसमें मृतक की पत्नी, साला और दमाद की भी साजिश थी. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के पीछे की पूरी कहानी सामने ला दी है.

घटना 13 मई की है, जब नंदन विहार निर्माणाधीन क्षेत्र में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. शव के पास खून से सना गद्दा, तकिया, प्लास्टिक की रस्सी और धारदार हथियार बरामद हुए थे. शव की पहचान परस सिंह गोड़ (54) निवासी मझगवां के रूप में हुई, जो कुछ दिनों से लापता थे.

पत्नी और साले से होता था झगड़ा

पुलिस की जांच में सामने आया कि परस सिंह का अपनी पत्नी और साले से जमीन के अलावा गाड़ी खड़ी करने को लेकर अक्सर विवाद होता था. इन्हीं पारिवारिक मतभेदों और नाराजगी के चलते पत्नी के भाई राकेश कटारिया, उसके बेटे रवि कटारिया और मृतक के दमाद राजवीर सिंह ने मिलकर हत्या की योजना बनाई.

घर बुलाकर की हत्या, फिर गला काटा

घटना की रात मृतक को बहाने से घर बुलाया गया और वहां पहले से मौजूद आरोपियों ने लोहे की रॉड से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद धारदार हथियार से गला काटा गया और शव को प्लास्टिक में लपेटकर फेंक दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- रील बनाते समय गई जान: दो दोस्त रेलवे ट्रैक पर रिकॉर्ड कर रहे थे वीडियो, डेमो ट्रेन ने मारी टक्कर