MP News: मौत की सेल्फी!  एमपी के इस झरने पर पति के सामने मौत के मुंह में समा गई विवाहिता

Kyoti Waterfall In Rewa: आखिर क्यों हम सेल्फी के लिए अपनी जान को दांव पर लगा देते हैं. रीवा के क्योटी जलप्रपात में सेल्फी लेने के दौरान एक नवविवाहित पति के सामने मौत के मुंह में समा गई. बता दें, 72 घंटे में झरने के पास घटित ये दूसरी बड़ी घटना है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
MP News: मौत की सेल्फी! एमपी के इस झरने पर पति के सामने मौत के मुंह में समा गई नवविवाहिता

Madhya Pradesh News: सेल्फी को लेकर आए दिन मौत की खबरें आ रही हैं. मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्थित क्योटी जलप्रपात में बीते 72 घंटे में दो बड़ी घटनाएं घट चुकी हैं. बीते दिन सिरमौर थाना अंतर्गत क्योटी जलप्रपात में सेल्फी के चक्कर में एक नवविवाहित महिला की गिरने से मौत हो गई, जिसका शव निकाल कर शनिवार को परिजनों के हवाले किया गया. महिला जब झरने में गिरी, उस समय सेल्फी को लेकर वीडियो महिला का पति ही बना रहा था. उसी समय यह दर्दनाक हादसा घटा.

पूरा परिवार पिकनिक मनाकर वापस लौटने की तैयारी कर रहा था. महिला ने अपने पति से एक बार फिर कुछ फोटो खींचने की बात कही और यह हादसा हो गया.


लड़का सेल्फी के चक्कर में नीचे गिरा 

अभी दो दिन पहले ही सिरमौर थाना अंतर्गत चचाई जलप्रपात में एक लड़का सेल्फी के चक्कर में नीचे गिर गया था, हालांकि उसको बचा लिया गया था. पिछले 72 घंटे की बात की जाए, तो रीवा जिले में सेल्फी को लेकर प्रपात के पास दो घटनाएं घट चुकी हैं. जिसमें एक की मौत, तो एक को बचाया गया.

Advertisement

"कुछ सेल्फी ले लेते हैं"

रीवा जिले के क्योटी जलप्रपात में इलाहाबाद से एक परिवार पिकनिक मनाने आया था, उस परिवार में अभी 3 महीना पहले ही एक शादी हुई थी. नवविवाहित जोड़ा भी उसमें शामिल था, परिवार क्योटी पहुंचा, पिकनिक मनाया, खाना-पीना खाया, लौटने की तैयारी कर रहा था. इस दौरान नव विवाहिता ने अपने पति से कहा कुछ फोटो खींच लेते हैं. कुछ सेल्फी ले लेते हैं, महिला प्रताप के पास पहुंची और सेल्फी लेने लगी.

Advertisement

पति जोर से चिल्लाया तबतक..

शनिवार को पुलिस टीम ने महिला का शव निकला, पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव परिजनों के हवाले किया. परिजन रोते बिलखते शव लेकर प्रयागराज की ओर रवाना हो गए .

महिला के हाथ में छाता और दुपट्टा था, उसने उन दोनों चीजों को वापस आकर रखा. बगैर छाते, दुपट्टे के फोटो खिंचवाने के लिए उल्टे पांव ही वापस लौटी. इसी दौरान पति की नजर उस पर पड़ी, वह बिल्कुल प्रपात के किनारे पहुंच गई थी, पति जोर से चिल्लाया, तब तक महिला प्रताप के बिल्कुल किनारे पहुंच गई थी, नीचे गिर गई. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 

Advertisement

नवविवाहित जोड़ा प्रयागराज से आया था

अभी 3 महीना पहले ही शादी हुई थी, नवविवाहित जोड़ा प्रयागराज से आया था, जिसकी अभी 3 महीना पहले ही शादी हुई थी. पति और परिवारजनों के साथ वह महिला भी शामिल थी, जिसकी मौत हो गई. पति का नाम सौरव पटेल, पत्नी का नाम वर्तिका वर्मा बताया गया. पुलिस साइन बोर्ड लगाने जा रही है. इस समय जिस तरीके से रीवा जिले के आसपास झरने हैं.

ये भी पढ़ें- CM Yadav ने कहा प्रदेश में 265 इकाइयों में 1876 करोड़ का होगा निवेश, जबलपुर में रेडीमेड गारमेंट के स्किल डेवलपमेंट की घोषणा

बाहर के लोग इस बात को नहीं जानते..

वहां पर सैलानियों का भारी जमावड़ा लगता है. जिसके चलते पुलिस अब इन जगहों पर साइन बोर्ड लगाने जा रही है. पुलिस का कहना है, आमतौर पर इस इलाके के लोगों को यह बात मालूम है. लेकिन बाहर के लोग इस बात को नहीं जानते. उन्हें भी सचेत करने की जरूरत है. NDTV ने इस मामले को लेकर रीवा जिले के एडिशनल एसपी वी. के. लाल से भी बात की.

ये भी पढ़ें-  CM साहब! जैविक खेती की 'जान' निकाल दी अधिकारियों ने, अनूपपुर में हुआ करोड़ों का घोटाला