MP Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसकी तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग (Election Commison) किसी भी वक्त कर सकता है. इस समय बीजेपी और कांग्रेस दोनों जमकर चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं.
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कई दिग्गज नेताओं को उम्मीदवार बनाया है और पार्टी के सत्ता बरकरार रखने की स्थिति में इन दिग्गजों को मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा है. इस बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को बताया कि मध्य प्रदेश चुनाव में CM चेहरा कौन होगा. केंद्रीय ने कहा कि बीजेपी का चेहरा केवल कमल है.
उन्होंने रविवार को मध्य प्रदेश के नीमच में संवाददाताओं से कहा, "हर चुनाव में हमारा चेहरा कमल है... हम सभी की एक ही विचारधारा है कि भारत को विकसित बनाना है और हर देशवासी के सपनों को पूरा करना है..."
बीजेपी ने अब तक राज्य में चुनाव के लिए किसी सीएम चेहरे की घोषणा नहीं की है. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने राज्य में अपनी रैलियां तेज कर दी हैं.
बीजेपी पहले ही मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों की दो सूचियां घोषित कर चुकी है. दूसरी सूची में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते सहित राज्य के कई बीजेपी दिग्गज शामिल थे.
कांग्रेस मध्य प्रदेश में बीजेपी को सत्ता से बाहर करना चाहती है. पार्टी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा ने राज्य में रैलियों को संबोधित किया है. आप ने राज्य की कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है. मध्य प्रदेश में अक्टूबर और नवंबर 2023 के महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस साल के अंत में जिन पांच राज्यों में चुनाव होने हैं, उनमें से मध्य प्रदेश में बीजेपी सत्ता में है.
ये भी पढ़ें- MP, छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, दोपहर में चुनाव आयोग की पीसी