Shivraj Singh Chouhan Son Kartikey Wedding: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान (Kartikey Singh Chouhan) की शादी 6 मार्च को अमानत बंसल से राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में उम्मेद भवन पैलेस में होने जा रही है. शादी का जश्न शुरू हो चुका है. शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ जोधपुर पहुंच चुके हैं. अमानत प्रसिद्ध शूज निर्माता कंपनी लिबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी हैं. इस शादी को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "बेटियों को हमेशा बेटों से बढ़कर माना है. अब हमारे घर में भी बेटी आ रही है. उसके स्वागत में सभी लगे हुए हैं."
कौन हैं अमानत बंसल?
राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली अमानत बंसल देश के बड़े उद्योगपति की बेटी हैं. अमानत बंसल ने लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी की पढ़ाई की है. दोनों की सगाई पिछले साल 17 अक्टूबर को दिल्ली में हुई थी. कार्तिकेय चौहान ने भी अमेरिका में पढ़ाई की है. उन्होंने वर्ष 2022 में पेन्सिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री प्राप्त की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अमानत बंसल डांस की भी काफी शौकीन हैं. वह क्लासिकल डांसर हैं और भरतनाट्यम करती हैं. सोशल मीडिया पर अमानत के काफी वीडियो मौजूद हैं. अमानत स्टार्टअप कंपनी ‘codee' की फाउंडर भी रह चुकी हैं. अमानत की मां रुचिता बंसल भी बिजनेस से जुड़ी हैं और इज़हार नामक एक संस्था चलाती हैं.
बर्थडे पर लगाया पौधा
शिवराज सिंह चौहान का 66वां जन्मदिन भी है, हर दिन की तरह उन्होंने इस बार अपने बर्थडे पर उम्मेद पैलेस परिसर में कार्तिकेय और अमानत के साथ पौधारोपण किया. शिवराज फरवरी-2021 से एक पौधा रोज लगाते हैं.
यह भी पढ़ें : Shivraj Singh Chouhan Birthday: सहजता व सरलता की मिसाल हैं शिवराज, जानिए उनके जीवन की खास बातें
यह भी पढ़ें : Shivraj Singh Son Kartikey Wedding: शिवराज बने बाराती ! अपनी 'अमानत' लेने जोधपुर पहुंचे कार्तिकेय
यह भी पढ़ें : Kuno National Park: कूनो से फिर भागा चीता 'अग्नि'! यहां पहुंचकर पलक छपकते ही किया शिकार
यह भी पढ़ें : IAS अबिनाश मिश्रा हाेंगे धमतरी के नए कलेक्टर, नम्रता गांधी जाएंगी दिल्ली